नाहन, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नई जॉब ट्रेनी पॉलिसी के खिलाफ युवाओं में गहरा असंतोष देखने को मिल रहा है। इसी के चलते रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस नीति को तुरंत वापस लेने की मांग की।
सरकार की नई पॉलिसी के अनुसार, युवाओं को दो वर्ष तक प्रशिक्षु के रूप में कार्य करना होगा जिसके बाद ही वे एक परीक्षा पास करके स्थायी नियुक्ति पा सकेंगे। इस व्यवस्था को लेकर एबीवीपी ने कड़ा विरोध जताया है। प्रदर्शनकारियों ने इसे युवाओं के भविष्य के साथ धोखा करार दिया और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की मेहनत और आकांक्षाओं को कुचलने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि परिषद इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करेगी और आवश्यकता पड़ने पर भूख हड़ताल से लेकर राज्यव्यापी आंदोलन भी छेड़ा जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि यदि सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद नहीं किया, तो विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतरकर उसका डटकर विरोध करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 'बलूचिस्तान ऑनर किलिंग' पर स्थगन प्रस्ताव
Rajasthan: धनखड़ के इस्तीफे के बाद डोटासरा ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- सच बोलना बीजेपी को गुजरा नागवार
विपक्ष का एसआईआर के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन
2 रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म, नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो`
टूटने वाला है Chris Gayle का महारिकॉर्ड, WI के खिलाफ 2nd T20I में धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं Mitchell Marsh