किश्तवाड़, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गाँव चशोती में शनिवार को लगातार तीसरे दिन समन्वित बचाव और राहत अभियान जारी रहा जहाँ 60 लोगों की जान चली गई और 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं।
इसी बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात के साथ शुक्रवार देर रात तबाह हुए गाँव का दौरा किया और पुलिस, सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), नागरिक प्रशासन और ऊँचाई वाले इलाकों में कार्यरत स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा की।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक 46 शवों की पहचान हो चुकी है और कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बीच 75 लोगों के लापता होने की सूचना उनके परिवारों ने दी है, हालाँकि स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि सैकड़ों लोग अचानक आई बाढ़ में बह गए होंगे और विशाल पत्थरों, लकड़ियों और मलबे के नीचे दब गए होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो जवान और स्थानीय पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शामिल हैं।
यह आपदा 14 अगस्त को दोपहर लगभग 12ः25 बजे मचैल माता मंदिर जाने वाले रास्ते के आखिरी गाँव चशोती में आई। इसने एक अस्थायी बाज़ार, यात्रा के लिए एक लंगर (सामुदायिक रसोई) स्थल और एक सुरक्षा चौकी को तहस-नहस कर दिया।
कम से कम 16 आवासीय घर और सरकारी इमारतें, तीन मंदिर, चार पनचक्की, एक 30 मीटर लंबा पुल और एक दर्जन से ज़्यादा वाहन भी अचानक आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गए।
25 जुलाई से शुरू होकर 5 सितंबर को समाप्त होने वाली वार्षिक मचैल माता यात्रा शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी स्थगित रही। 9,500 फुट ऊँचे मंदिर तक 8.5 किलोमीटर की यात्रा किश्तवाड़ शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित चशोती से शुरू होती है।
नागरिक प्रशासन द्वारा लगभग एक दर्जन अर्थ-मूवर्स की तैनाती और एनडीआरएफ द्वारा विशेष उपकरणों और डॉग स्क्वॉड के इस्तेमाल से बचाव कार्य तेज़ कर दिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
पीएसयू डिफेंस स्टॉक समेत 5 स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट, कहा आ सकती है 56% की तेज़ी
NCERT की किताब में बंटवारे वाले चैप्टर पर बवाल, जिन्ना को जिम्मेदार ठहराए जाने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
पेट्रोल पंप पर फ्री मिलती है ये 9 चीजें तेलˈ भरवाने के साथ जरूर जान लें कार-बाइक सवार
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला स्वदेश लौटे, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, पीएम मोदी से आज मुलाकात
78 साल बाद बदल जाएगा प्रधानमंत्री का दफ्तर, नया PMO बनेगा आधुनिक 'सेवा केंद्र'