Superintendent of Police ने अपराध गोष्ठी में अधीनस्थों को दिए आवश्यक निर्देश
हिसार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Superintendent of Police शशांक कुमार सावन ने अपराध पर रोक
के लिए प्रभावी नाकाबंदी करने, पैदल गश्त करने के साथ-साथ ट्रेफिक नियंत्रण व लंबित
मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कानून के प्रति जनता
का विश्वास बनाए रखना पुलिस का पहला प्रयास होना चाहिए.
Superintendent of Police शशांक कुमार सावन Saturday को जिला पुलिस लाइन स्थित आधिकारिक
मैस में अपराध गोष्ठी के दौरान बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में सभी पर्यवेक्षण
अधिकारी, थाना प्रभारी, अपराध शाखा प्रभारी, चौकी इंचार्ज और अन्य संबंधित अधिकारी
शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना,
अपराधों की रोकथाम, लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे तथा पुलिसिंग को जनता केंद्रित और
परिणामपरक बनाना रहा.Superintendent of Police ने थाना स्तर पर अपराधों की समीक्षा करते हुए कहा
कि प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्र में नियमित निगरानी, प्रभावी नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था
को मजबूत करें. उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिंग
की जाए ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को पहले ही स्तर पर रोका जा सके.
एसपी ने कहा कि ईआरवी, पीसीआर और राइडर यूनिट पर तैनात पुलिसकर्मियों को रोजाना
ब्रीफ किया जाए ताकि वे अपने क्षेत्र में सक्रिय और सतर्क रहें. साथ ही सीलिंग प्लान
में ट्रैफिक पुलिस को भी शामिल किया जाए, ताकि किसी भी घटना के समय क्षेत्रीय समन्वय
और प्रतिक्रिया बेहतर हो सके. Superintendent of Police ने जोर देते हुए कहा कि थाना स्तर पर नियमित पैदल गश्त की जाए,
जिससे जनता के बीच पुलिस की उपस्थिति बनी रहे और अपराधियों में भय का वातावरण पैदा
हो. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मोटरसाइकिल चैकिंग अभियान को प्रभावी रूप से लागू
किया जाए और संदिग्ध दोपहिया वाहनों की सघन जांच की जाए.
ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए एसपी ने कहा कि बिना नंबर प्लेट
वाले वाहन, ब्लैक फिल्म, ट्रिपल राइडिंग, बुलेट पटाखा, सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन
और ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे उल्लंघनों पर असरदार कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक
कैंपेन को केवल औपचारिकता के तौर पर नहीं, बल्कि सुरक्षा अभियान के रूप में चलाया जाए
ताकि Road Accident ओं में कमी लाई जा सके और जनता में ट्रैफिक अनुशासन की भावना विकसित
हो.
Superintendent of Police ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों का समय
पर और निष्पक्ष निपटारा किया जाए. किसी भी शिकायत को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए
तथा शिकायतकर्ता को संतोषजनक उत्तर दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि लंबित मामलों में
शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और अंडर इन्वेस्टिगेशन
प्रतिशत को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए निरंतर समीक्षा की जाए.
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like

26 अक्टूबर 2025 तुला राशिफल : पत्नी के साथ संबंधों में आएगी मधुरता, सेहत का रखें ख्याल

26 अक्टूबर 2025 कन्या राशिफल : परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा, वैवाहिक संबंधों में मधुरता बढ़ेगी

26 अक्टूबर 2025 सिंह राशिफल : अंधा विश्वास पड़ेगा भारी, परिवार में हो सकता है मतभेद

2 बच्चों की मां को हुआ 15 साल छोटे भतीजे से प्यार! प्रेम संबंध खत्म करने वाली बात पर महिला ने थाने के अंदर ही काटी कलाई!..

26 अक्टूबर 2025 मीन राशिफल : बातचीत से निकलेगा हर समस्या का समाधान




