जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में गुरुवार को वामन द्वादशी का उत्सव बड़ी श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर श्री शालिग्राम नारायण भगवान का पंचामृत अभिषेक वेद मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। जिसके पश्चात उन्हे पीले रंग की द्वादशी लप्पा जामा पोशाक धारण कराई गई। ठाकुर श्री जी का विशेष चंदन एवं अलंकार श्रृंगार किया। भक्तों ने राजभोग आरती में सहभागिता कर प्रभु चरणों में भोग अर्पित किया।
वामन द्वादशी उत्सव में शामिल होने के लिए श्री गोविंद धाम में प्रात काल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिससे मंदिर का वातावरण जय श्री कृष्ण उद्घोष और भजन-कीर्तन से गुंजायमान हो उठा। भक्तों ने ठाकुर जी के दर्शन कर स्वयं को धन्य अनुभव किया और वामन द्वादशी व्रत का महत्व समझा।
जयपुर के प्रमुख मंदिरों श्री गोविन्द देवजी मंदिर, गलता तीर्थ, श्री जगत शिरोमणि मंदिर (आमेर), श्री लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर, कनक वृंदावन, श्री राधा दामोदर मंदिर में भी वामन द्वादशी का पर्व भक्ति भाव से मनाया गया। इन मंदिरों में विशेष पूजन, आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ।
महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया कि वामन द्वादशी भगवान विष्णु के वामन अवतार की स्मृति का पावन दिन है, जिसमें भक्तजन उपवास, पूजन और सेवा के माध्यम से भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित उपस्थित हुए और उत्सव में सहभागी बने।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
जैकलीन फर्नांडिस का नया लुक: अवॉर्ड शो में ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
होटल में क्यों` बिछाई जाती है सफेद रंग की बेडशीट, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
खगोलशास्त्री डॉ. के. सोमण की सलाह: चंद्रग्रहण में अंधविश्वासों से रहें दूर
झूमर की तरह` लटकते पेट को कीजिये मैदान की तरह सपाट, वो भी घर पर इस चमत्कारी उपाय से, जरूर पढ़े
मर्दों को नपुंसक` और मौत दे रहा है ये तेल खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमाल