भोपाल, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनसमुदाय को उनके निवास के निकट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उदेश्य से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों शहरी एवं ग्रामीण, संजीवनी क्लीनिक्स एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के रूप में विकसित किया गया है। इनके माध्यम से हितग्राहियों को समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इन आयुष्मान अरोग्य मंदिरों में आज (सोमवार को) आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि शिविरों के माध्यम से समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है। शिविरों में विभिन्न रोगो की जांच, उपचार एवं आश्यकता पड़ने पर अन्य संस्थाओ में रेफरल की सुविधाएं उपलब्ध होगी। इनमें ब्लड प्रेशर की जांच, ब्लड शुगर की जांच, गर्भवती महिलाओ की जांच, शिशुओं, किशोरियों, वृद्धजनों की जांच, जिनमें दस्त रोग, निमोनिया, नेत्र विकार, मुख/दंत विकारो की जांच, मानसिक स्वास्थ्य, नाक, कान, गले के विकारो की जांच, क्षय रोग की जांच तथा अन्य पैथोलॉजिकल जांचे, उपचार तथा आवष्यकतानुसार रेफरल की सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके साथ ही इन शिविरों में परिवार कल्याण से संबंधित सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। आयुष्मान आरोग्य शिविर के सफल आयोजन की जिम्मेवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में वर्ष 2018 से अब तक लगभग साढ़े बारह हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर विकसित किये जा चुके है, जिनमें 9663 उप-स्वास्थ्य केन्द्र,1320 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,796 आयुष आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा 557 शहरी स्वास्थ्य संस्थाये शामिल है। संस्थाओं के माध्यम से वर्ष 2024-25 में 2,06,36,313 स्वास्थ्य परीक्षण किये गये। पूर्व में जहां नागरिकों को ब्लड प्रेशर तथा ब्लड शुगर जैसी जांचो के लिए भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला अस्पताल तक जाना पड़ता था। वही अब यह सुविधाएं नागरिको के 5 से 30 मिनट की दूरी पर उपलब्ध है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
असम में बीजेपी सरकार बेदखली अभियान के तहत क्या बंगाली मुसलमानों को बना रही है निशाना?
अगर नही लेना चाहते भविष्य में गंजेपन का गम, तो ये पोस्ट आपके लिए किसी वरदान से नहीं है कम, नही उजड़ेगी आपकी लहराती बालो की फसल`
एल्विश यादव की शादी की तारीख का खुलासा, फैंस में खुशी की लहर
सऊदी प्रिंस अल-वलीद के लिए 20 साल से रुक गया था वक्त, कोमा से कभी नहीं लौटे वापस, 'स्लीपिंग प्रिंस' की रूला देने वाली कहानी
NEET PG 2025: 3 अगस्त को होगी परीक्षा, सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड कब और कैसे करें डाउनलोड – जानिए पूरी जानकारी