अनूपपुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । जिले के पुष्पराजगढ़ विकाश खण्ड के कोहका पूर्व पंचायत में शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने का रास्ता छात्रों के लिए चुनौती बन गया है। सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल, प्राथमिक विद्यालय और छात्रावास के विद्यार्थी कीचड़ भरे रास्ते से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है। बच्चों को अपने जूते-चप्पल हाथ में लेकर नंगे पैर चलना पड़ता है। कीचड़ से उनकी स्कूल ड्रेस खराब हो जाती है। फिसलन के कारण कई बार बच्चे गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं। कुछ दिन तो वे स्कूल भी नहीं जा पाते।
पिछले कई वर्षों से कोहका पूर्व पंचायत के छात्र- छात्राएं इस रास्ते की बदहाली का दंश झेल रहे हैं। बरसात के मौसम में छात्रों को फिसलन भरे रास्ते से स्कूल जाना पड़ता है। कई बार गिर कर चोटिल हो जाते हैं, और स्कूल ही नहीं जा पाते। छात्रावासी बच्चे ज्यादा परेशान हैं। जब उन्हें कोई जरूरी सामान लेने बाहर जाना होता है कीचड़ भरा रास्ता मुसीबत बन जाता है।
ग्रामीणों और पालकों ने ग्राम पंचायत और प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा लेकिन परिणाम सिफर रहा। छात्रों ने बताया कि सांसद,विधायक पास में ही रहते हैं। फिर भी इस मार्ग की स्थिति में सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। यह समस्या कई वर्षो से चली आ रही है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण उनका भविष्य दांव पर लगा है। रास्ते की इस दुर्दशा का जल्द समाधान जरूरी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
Health Tips: बी 12 की कमी होने पर दिखते हैं ये लक्षण, लेकिन खा लेंगे एक पत्ता तो नहीं रेहेगी समस्या
Jokes: एक बार एक नर्सरी का बच्चा अपनी क्लास टीचर के पास गया और उससे बोला- मैडम जी एक बात पूछूं? टीचर- हां बेटा पूछो, बच्चा- मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूं? पढ़ें आगे...
इराक़ से लेकर ईरान तक, कितना कामयाब रहा अमेरिका का सैन्य हस्तक्षेप
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भारत की नई 16 सदस्यीय टीम की घोषणा, KKR के 5 खिलाड़ियों को मिला मौका
भारत की डिजिटल प्रगति: चुनौतियाँ और संभावनाएँ