इंदौर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आजाद नगर थाना क्षेत्र के पालदा उघोग नगर में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार रात भीषण आग लग गई। देखते ही देख आग ने विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची लपटें उठने ली। आग इतनी भीषण है कि धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं।
पुलिस के मुताबिक, आजाद नगर थाना क्षेत्र के पालदा उघोग नगर में स्थित शक्ति इनफेक्स नाम की केमिकल फैक्ट्री में सोमवार रात आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। फैक्ट्री में खाद और साबुन सहित अन्य सामान में डालने वाला केमिकल तैयार होता है। केमिकल के बड़े ड्रम भरे हुए थे, जिसमें आग पकड़ती गई। आग बुझाने के लिए दमकलों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रही है। टीन शेड तोड़कर आग पर पानी डाला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम अभी तक यहां 10 टैंकर से ज्यादा पानी डाल चुकी थी, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग से अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
खेलः भारत के 518 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4 और कास्पारोव ने आनंद को 13-11 से हराया
शिलाजीत नहीं ये एक लकड़ी देगी घोड़े जितनी` ताकत, एक ही बार में पत्नी हो जाएगी खुश
बिहार चुनाव 2025: मोरवा में राजद और जदयू लहराएंगे परचम या 'रोजगार' की बिसात पर पलटेगी बाजी?
Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या मित्तल से लेकर नीलम तक की सिट्टी-पिट्टी होगी गुम, जब सलमान खान पूछेंगे तीखे सवाल
'जिगरा' की रिलीज को 1 साल पूरे, आलिया भट्ट ने शेयर की पहली मीटिंग की तस्वीर