सिवनी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी नगर स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में रविवार को एक महत्वपूर्ण गुंडा परेड का आयोजन किया गया। इस परेड में अनुभाग के चारों थानों ’कोतवाली’, ’लखनवाड़ा’, ’डूंडा सिवनी’, और ’बंडोल’ में लिस्टेड गुंड, निगरानी बदमाश, गौवंश के पूर्व आरोपितो तथा मादक पदार्थ के अवैध कार्यों में संलग्न 80 से अधिक आरोपितों की परेड कराई गई।
डूंडा सिवनी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमती पूजा पांडे के नेतृत्व में रविवार को पुलिस लाइन ग्राउंड सिवनी में एक महत्वपूर्ण गुंडा परेड का आयोजन किया गया।
परेड का उद्देश्य
– आरोपितो के डोजियर अपडेट किए गए।
– आरोपितों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
– नशे के अवैध कारोबार और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि नशे के आरोपितों एवं अन्य अपराधों के आरोपियों के खिलाफ यह कार्यवाही की गई। पुलिस नशे के आरोपियों के अन्य साथियों और नेटवर्क की भी तलाश कर रही है। इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पांडे, थाना प्रभारी कोतवाली किशोर बामनकर,थाना प्रभारी डूंडा सिवनी सतीश तिवारी, थाना प्रभारी लखनवाड़ा एवं थाना प्रभारी बंडोल एवं स्टाफ शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
बारिश में भी दूल्हे की शादी: वायरल वीडियो ने किया सबको हंसने पर मजबूर
Chanakya Niti: इंसानों को गधे से सीखनी चाहिए ये 3 बातें हरˈ फील्ड में सफलता चूमेगी कदम
पीएम मोदी के साथ हमेशा साएं की तरह साथ रहती है येˈ महिला जानिये आखिर कौन है ये?
रोहित शर्मा: जानिए Team India के वर्तमान ODI कप्तान कौन हैं
ITR फाइल किए बिना लोन मिलना संभव है? पढ़े ये खबर , सारे फंडे हो जाएंगे क्लियर