अगली ख़बर
Newszop

खेती के दौरान मिट्टी के नीचे से निकला कंकाल, रतुआ में दहशत

Send Push

मालदा, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । खेत की जुताई के समय नर कंकाल मिलने से रतुआ एक नंबर ब्लॉक रतुआ ग्राम पंचायत के आइलपारा गांव के पूर्व माठ क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मालदा जिले का रतुआ एक नंबर ब्लॉक कलाई की खेती के लिए मशहूर है। जमीन से जूट की कटाई के बाद किसान कलाई की खेती के लिए जमीन तैयार करना शुरू कर देते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय किसान मोहम्मद जहीरुद्दीन उस ज़मीन पर जूट और कलाई की खेती करते है। शनिवार को भी जहीरुद्दीन अपने खेत में जुताई कर रहे थे। तभी अचानक मिट्टी के अंदर से नर कंकाल निकल आया। जिससे जहीरुद्दीन डर गये। आनन-फानन में उसने आस-पड़ोस के लोगों की इसकी जानकारी दी। स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य मोहम्मद आलमगीर भी मौके पर पहुंचे। आलमगीर ने बताया कि खेत से एक नर कंकाल बरामद हुआ है। इतना ही नहीं कंकाल के साथ चाकू और टैबलेट पड़ी हुई थी। मामले की सूचना रतुआ थाने की पुलिस को दी गई है। चांचल महकमा पुलिस अधिकारी सोमनाथ साहा ने कहा, मुझे ठीक से नहीं पता कि क्या हुआ है। जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें