– सवा लाख दीपों से दी शहीदों को श्रद्धांजलि
वाराणसी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वाराणसी स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार शाम ‘एक दीया बलिदानियों के नाम’ कार्यक्रम के तहत देश की रक्षा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों और बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में सवा लाख दीप जलाकर हर एक दीपक को एक शहीद के नाम समर्पित किया गया. पुलिस कमिश्नर, पुलिसकर्मी, प्रशिक्षु महिला आरक्षी और अन्य अधिकारियों की सहभागिता से पूरा पुलिस लाइन परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा. पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन उन वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दीपक हमारे वीर शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान का प्रतीक है. यह कार्यक्रम उनके परिजनों के प्रति सम्मान और समाज की एकजुटता के लिए है. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित नागरिकों ने भी भाग लिया एवं दीप जलाकर शहीदों को नमन किया. आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि देश अपने वीरों के बलिदान को कभी नहीं भूलता और हर नागरिक उनके त्याग के प्रति कृतज्ञ है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
रोहित-विराट की वापसी, ये 4 खिलाड़ी बेंच पर... पहले वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11! ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं
स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम : कुलपति
7.85 लाख से घटकर 60 हजार पहुंची पटाखों के दुकानों की बोली
अल्लाह उन्हें जल्दी ठीक करे… प्रेमानंद महाराज की सलामती के लिए मुस्लिम युवकों ने दरगाह में चढ़ाई चादर
18 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: धनतेरस पर मिलेगी मां लक्ष्मी का कृपा, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार