नीरज घेवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है. इससे पहले फिल्म के कलाकार जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आए और सभी का ध्यान खींचा. वहीं, फिल्म के निर्माता करण जौहर भी कान्स 2025 में पहुंचे और अपने खास लुक से महफिल लूट ली. इस मौके पर करण जौहर का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, उनका यह शानदार आउटफिट मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है.
कान्स 2025 में करण जौहर ने अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया. उन्होंने सफेद शर्ट और काली पैंट के साथ सफेद रंग का लंबा कोट पहना, जिसने उनके लुक को एक एलिगेंट टच दिया. करण का यह रॉयल लुक लोगों को खूब भा रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है. वहीं, ईशान खट्टर इस खास मौके पर महरून रंग के आउटफिट में नजर आए और अपने डैशिंग लुक से फैंस का दिल जीत लिया. गौरतलब है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई को हुई थी और यह प्रतिष्ठित आयोजन 24 मई तक चलेगा.
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
तीन करोड़ की अवैध गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार
मेकाहारा में पत्रकारों के साथ मारपीट निंदनीय : पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव
40 नक्सली हिंसा के मामले का अभियुक्त था मुठभेड़ में मारा गया नक्सली
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र बुलाए केंद्र : झामुमो
भारत विश्व की चौथी आर्थिक शक्ति बना तो पाकिस्तान भिखारी बनने का बना रहा रिकॉर्ड : केशव प्रसाद मौर्य