आरोपियों के खिलाफ एफआई की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
रोहतक, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेक्टर छह स्थित बाग में रात के अंधेरे में वर्षो पुराने हरे भरे पेड़ काटने के विरोध में शुक्रवार को जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद के नेतृत्व में काफी संख्या में प्रकृती प्रेमी सडक़ों पर उतरे और कटे हुए पेड़ो को लेकर शहर में शव यात्रा निकाली। साथ ही लघु सचिवालय का भी घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कारवाई की मांग को लेकर उपायुक्त को भी ज्ञापन भी सौंपा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने प्रकृति प्रेमियों को आश्वसन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। नवीन जयहिंद ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक पेड मां के नाम अभियान चलाकर लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी वर्षो पुराने हरे भरे पेड़ों को कटवा रहे है।
उन्होंने कहा कि जिस जगह पर पेड़ काटे गए है, उससे आसपास काफी संख्या में लोग रहते है और यह पेड लोगों के लिए आक्सीजन प्लांट है, लेकिन इसके बावजूद भी पेड़ो को काटा गया है, जिसके चलते प्रकृति प्रेमियों में भारी गुस्सा है। नवीन जयहिंद ने बताया कि जमीन का मामला अदालत में विचाराधीन है, लेकिन उसके बावजूद भी एचएसवीपी विभाग पेड कटवा रहा है। उपायुक्त ने प्रकृति प्रेमियों को आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कारवाई भी अमल में लाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
You may also like
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी
ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा... महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन
Paytm ने Google Play की अधिसूचना पर दी स्पष्टता, UPI लेनदेन में कोई बाधा नहीं