राजगढ़, 20 मई . ब्यावरा क्षेत्र के छोटे से गांव चंदरपुरा की बेटी अंजलि सौंधिया पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा भारतीय वन सेवा में चयनित हुई,अंजलि ने देशभर में 9वी रेंक हासिल कर प्रदेश सहित जिले का नाम रोशन किया. राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने अंजलि का भारतीय वन सेवा में चयन होने पर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही अंजली की इस सफलता को उन्होंने कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प का परिणाम बताया.
सांसद रोडमल नागर ने अंजलि की शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि न केवल आपके परिवार बल्कि पूरे राजगढ़ जिले के लिए गर्व का विषय है, आपका समर्पण, परिश्रम और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा. अंजलि के पिता स्व.सुरेश सौंधिया वन विभाग में ठेकेदारी करते थे लेकिन कुछ सालों पूर्व लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया. पिता के जाने के बाद अंजलि ने हार नही मानी और कठिन व विषम परिस्थितियों में अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर ही. अंजलि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आरके.एकेडमी ब्यावरा से पूरी की. शिक्षा के हर चरण में उन्होंने संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की. संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित होने पर अंजलि ने समाज एवं जिले को गौरान्वित किया है.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
राजस्थान में तस्करों का पर्दाफाश! पाकिस्तान से लाई गई करोड़ों की हीरोइन और 7 पिस्तौल जब्त, जाने पूरा मामला
उदयपुर सिटी पैलेस के रहस्यमयी तहखानों में छिपे है कई डरावने राज़, वीडियो में देखे किले की अनकही कहानी
BILLIONAIRE8EXCHANGE: Transforming Business Automation for Growth
अमिताभ बच्चन के माता-पिता का बॉलीवुड में योगदान
पाकिस्तान में सियासी घमासान: शहबाज़ सरकार की स्थिरता पर सवालिया निशान