फिरोजाबाद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिकोहाबाद थाना पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात दाे शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस दाैरान एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्षेत्राधिकारी प्रवीण तिवारी ने शनिवार काे बताया कि थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव खतौली निवासी प्रेमवीर ने थाना शिकोहाबाद पर सूचना दी कि 11 जुलाई को वह नारायण तिराहा पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था। इस दाैरान मोटरसाइकिल पर सवार दाे लुटेरेे उसका माेबाइल छीनकर भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बीती रात शिकोहाबाद थाना प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि लूट की घटना करने वाले अपाचे मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तगण दाहिनी पुलिया की ओर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने दाहिनी पुलिया पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान माेटर साइकिल सवार संदिग्धों को रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगते ही माेटर साइकिल से गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके साथी काे भी दबाेच लिया।
घायल अभियुक्त की पहचान आसफाबाद के माेतीनगर निवासी विकास और उसके साथी एलानी निवासी सचिन राठाैर के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त लूट के मामले में वांछित चल रहे थे। इनके कब्जे से लूट के पांच मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व एक अपाचे मोटसाइकिल बरामद की हैं। घायल लुटेरे का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।
——————-
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
लॉर्ड्स टेस्ट : केएल राहुल का शतक, भारत का स्कोर- 254/4
राजस्थान में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी
ओयो होटल से 4 युवक और 4 युवतियां बरामद, स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
बिहार में टीचर की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं रुकेगी: एस सिद्धार्थ बोले- जल्द पुरुष शिक्षकों का होगा तबादला
चाय की लत: स्वास्थ्य पर प्रभाव और इसे छोड़ने के उपाय