भागलपुर, 26 अप्रैल . जिले के जीरोमाइल स्थित हेलमेट चौक पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे बनी झोपड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई. इस घटना में करीब एक दर्जन झोपड़ियाँ जलकर पूरी तरह राख हो गईं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय निजी अस्पताल के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल में मौजूद अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग बुझाने की शुरुआत की. उधर घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 15 मिनट में मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी ने संयुक्त रूप से आग पर काबू पाया.
हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन आग में झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों का सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाने की कोशिशें की जा रही हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
कभी थे चपरासी फिर कैसे बना डाली फेविकोल जैसी बड़ी कंपनी, रोचक कहानी पढ़कर आप भी करेंगे सलाम ⤙
आमिर खान और इरा खान की बातचीत: मानसिक स्वास्थ्य और जीवन का उद्देश्य
भारत जैसी सर्जिकल स्ट्राइक करने चला था पाकिस्तान, तालिबान ने उल्टा उन्हीं की बैंड बजा दी ⤙
केंद्र सरकार ने खतरनाक कुत्तों की नस्लों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा
65 के दूल्हे ने रचाई 60 की दुल्हन से शादी, 8 साल से थे लीव इन में, तीन पीढ़ियां बारात में नाची ⤙