Prayagraj,31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . शिक्षा ही राष्ट्रनिर्माण का आधार है और विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं. उक्त बात शुक्रवार को अखिल Indian विद्यार्थी परिषद इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए Prayagraj में अपने दो दिवसीय प्रवास के अन्तिम दिन अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री श्रवण बी.राज ने कही.
उन्होंने कहा कि संगठनात्मक सशक्तता, वैचारिक प्रखरता और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ हमें हर स्तर पर सक्रिय रहना चाहिए.” संगठन के पूर्व कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्ययोजना और कार्यविभाजन पर चर्चा की.
उक्त जानकारी देते हुए अखिल Indian विद्यार्थी परिषद इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के इकाई अध्यक्ष हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री श्रवण बी. राज के केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवास के अवसर पर अभाविप इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने Prayagraj जंक्शन पर उनका भव्य स्वागत किया. प्रवास के दौरान राज ने विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों का भ्रमण करते हुए विद्यार्थियों और प्राध्यापकों से संवाद स्थापित किया तथा सेवा एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई.
प्रवास के दौरान श्रवण बी.राज ने रक्षा अध्ययन विभाग, मनोविज्ञान विभाग, अर्थशास्त्र विभाग, दर्शनशास्त्र विभाग, कला संकाय डीन कार्यालय, केंद्रीय पुस्तकालय, विजयानगरम हॉल और एलुमनाई बोर्ड का भ्रमण किया. साथ ही, बस्ती में आयोजित सेवार्थ विद्यार्थी की गतिविधि में भाग लेते हुए बाबा कार्तिक उरांव जी की जयंती पर विद्यार्थियों को पठन-पाठन सामग्री वितरित की. वहीं, विकासार्थ विद्यार्थी इकाई के सहयोग से त्रिवेणी संगम तट पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया. प्रवास के अंतर्गत उन्होंने अमरनाथ झा छात्रावास में छात्रों से संवाद स्थापित किया और उन्हें राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय रहने का आह्वान किया.
इस दौरान अखिल Indian विद्यार्थी परिषद इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के इकाई अध्यक्ष हिमांशु पाण्डेय, इकाई मंत्री काव्यांशी सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

When and where to watch IND W vs SA W Final: कब और कहां देखें भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच? यहां है लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Petrol-Diesel Price: नवम्बर माह के पहले जयपुर सहित देश के बड़े शहरों में आज ये हैं कीमतें

1 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Who Is Bankim Brahmbhatt In Hindi: बंकिम ब्रह्मभट्ट कौन?, ब्लैकरॉक ने लगाया है 500 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप

China Property Market: मंदी की मार झेल रहा चीन का 'इंजन', मकानों की बिक्री 42% तक गिरी, सरकारी मदद भी फेल





