देहरादून, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि एक मौलाना के टीवी पर एक महिला सांसद और उत्तराखंड की बेटी के लिए अश्लील शब्द के इस्तेमाल को समूची मातृ शक्ति का अपमान बताया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बेशक मुस्लिम वोटों के लालच में अखिलेश यादव को डिम्पल के लिए इस्तेमाल अपशब्दों से कोई फर्क नहीं पड़ता हो, लेकिन उत्तराखंड की जनता इसे कतई सहन नहीं करेगी। उन्होंने आरोपित मौलाना को तत्काल अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की।
उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल एक न्यूज चैनल डिबेट का हवाला देते यह बात कही, जिसमें ऑल इंडिया इमाम एसोशिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी, संसद परिसर स्थित मस्जिद में बैठक के दौरान सपा सांसद डिंपल यादव की वेशभूषा को लेकर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह अश्लील शब्दों का प्रयोग उनके ओर से महिला सांसद की ड्रेस को लेकर किया गया वह बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। इस तरह की बातें सांसद ही नहीं आम महिला के लिए भी किया जाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। लेकिन अफसोस मुस्लिम वोटर नाराज न हो जाए, कोई सपा कार्यकर्ता इसका खुलकर विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। सबसे दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है इस पूरे मसले पर सपा सुप्रीमो और उनके पति अखिलेश यादव का चुप्पी साधे रहना। हैरानी है इसके बाद भी वे कैसे महिला सुरक्षा के बड़े बड़े दावे कर देते हैं। क्योंकि जो अपने परिवार और राजनैतिक परिवार की मातृ शक्ति के अपमान का विरोध नहीं कर सकते वे किस मुंह से महिला हितों की बात करेंगे।
उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे विपक्ष को महिला सम्मान की चिंता न हो, चाहे उनके परिजनों को वोट बैंक अधिक प्यारा हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और देवभूमिवासियों के लिए मातृ शक्ति का मान सम्मान सर्वोच्च है। बेशक हमारे वैचारिक मतभेद सपा, अखिलेश और डिम्पल से हैं, लेकिन महिला और देवभूमि की बेटी के नाते राज्य का सवा करोड़ जनमानस आरोपी मौलाना को माफ नहीं करने वाला है। उन्हें तत्काल मातृ शक्ति के अपमान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
असम के मुख्यमंत्री ने गौरव गोगोई पर संसद में दिए बयान को लेकर लगाए गंभीर आरोप
कोरबा : नाले में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस
संवैधानिक विकल्पों पर भेजे गए रेफरेंस पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच 19 अगस्त को सुनवाई करेगी
धर्मस्थल गांव में सैकड़ाें शव दफनाने का मामला : एसआईटी ने शुरू किया उत्खनन कार्य
मप्र : भैंस के गेटअप में विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, बजाई बीन, बोले- सोती सरकार को जगाने आए