शाजापुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । 185 करोड़़ की लागत से शाजापुर में नए बायपास की स्वीकृति हो चुकी है। इसके साथ 133 करोड़ की लागत से शाजापुर और मक्सी में फोरलेन मार्ग, लाहौरी बल्डी स्थित 100 बीघा जमीन पर नई कृषि उपज मंडी, हजारों करोड़ की नर्मदा लिंक परियोजना, प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय में 16 नए कक्ष और दो सेमिनार हाल तथा जिले को मिली मेडिकल कालेज की सौगात का निर्माण प्रारंभ करवाने सहित विधानसभा में एसे कई अन्य विकास कार्य हैं जिनकी शुरुआत करने के साथ उनका लोकार्पण भी वर्तमान कार्यकाल में करना मेरी प्राथमिकता है। इन सभीके पूरा हो जाने पर शाजापुर प्रदेश में विकास का नया अध्याय लिखता नजर आएगा। उक्त बातें शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने पत्रकारों से विशेष चर्चा में कही।
विधायक भीमावद ने कहा कि पूर्व सांसद थावरचंद गेहलोत के प्रयास से शाजापुर के समीप बायपास की स्वीकृति हुई इसका निर्माण होकर अब ये चल रहा हैं। ऐसे ही अब शाजापुर के विकास के लिए इसका दायरा बढ़ाना ज्यादा जरूरी हैं। इसके लिए यहां पर एक और बायपास की जरूरत दिखाई दे रही थी। ऐसे में शाजापुर के लिए एक और बायपास की स्वीकृति के लिए प्रयास किए। आज इसकी स्वीकृति मिल गई। इसलिए आप सभी के सामने ये बताने में बहुत खुशी हो रही है कि शाजापुर के लिए 185 करोड़़ रुपए की लागत से बनने वाला नया बायपास स्वीकृत हो गया हैं।
विधायक भीमावद ने कहा कि शाजापुर विधानसभा में किसान, पानी, सड़क सभी ओर विकास के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। जो भी मामले मेरे संज्ञान में आते हैं या फिर मीडिया के माध्यम से आप लोग मुझ तक पहुंचाते हैं मेरा प्रयास रहता है कि मैं उसे जल्द-जल्द क्रियान्वित करूं। साथ ही ये भी प्रयास रहता है कि जिस कार्य का मैं भूमिपूजन करूं उसे अपने इसी कार्यकाल में पूर्ण करके उसका लोकार्पण भी करूं। ताकि शाजापुर विकास के पथ पर निरंतर बढ़ता रहे। इसके लिए सभी का सहयोग भी जरूरी हैं। 30 करोड़ से बनेगी मंडी, टैंडर जारी हुए विधायक भीमावद ने बताया कि शाजापुर की प्याज-आलू की मंडी संभाग की सबसे बढ़ी मंडी हैं, लेकिन एक ही परिसर में अनाज मंडी और सब्जी मंडी लगने से जाम की परेशानी होती हैं। किसानों की सुविधा को देखते हुए लाहौरी बल्डे पर 100 बीघा भूमि का मंडी निर्माण के लिए चयन किया। यहां पर 30 करोड़ रुपए की लागत से मंडी का निर्माण होगा। इसके लिए टेंडर जारी हो गए हैं। निर्माण ठेकेदार से भी चर्चा की गई हैं।
नर्मदा-कालीसिंध का दूसरा फेज 2026 तक पूर्ण होगा विधायक ने बताया कि वर्ष 2013 से 2018 तक के उनके विधायक कार्याकाल में शिप्रा-कालीसिंध-नर्मदा परियोजना पर कार्य किया गया था। आज नर्मदा जी का पानी जिले में पहुंच चुका हैं। दूसरे फेज में जिले के अधिकांश किसानों के खेतों तक सिंचाई और पीने के लिए पानी पहुंचेगा। ये कार्य 2026 में पूर्ण होने की उम्मीद हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की बड़ी परियोजना से भी शाजापुर को जोड़ा गया हैं। जिससे ऐसे क्षेत्र जो छूट गए थे वहां पर भी आगामी समय में पानी की उपलब्धत बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि दुपाड़ा और इसके आसपास क्षेत्र में पानी की उपलब्धता के लिए गागोरनी बैराज की स्वीकृति के लिए भेजा गया हैं।
पीएम एक्सलेंस बीकेएसएन कॉलेज में 16 कक्ष हुए स्वीकृत विधायक भीमावद ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी विधानसभा क्षेत्र में कार्य हो रहे हैं। जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बीकेएसएन कॉलेज में छात्र संख्या बहुत ज्यादा हैं। इसके लिए यहां पर परिसर छोटा पड़ता हैं। ऐसे में यहां पर कक्ष निर्माण के लिए मांग की गई थी। इस पर स्वीकृति मिली हैं और कॉलेज में 16 कक्ष का निर्माण होगा। इसके साथ ही यहां पर दो सेमिनार हॉल और एक ऑडिटोरियम के लिए भी राशि स्वीकृत हो रही हैं। विधायक भीमावद ने कहा कि शाजापुर के लिए जो भी विकास के कार्यों की जरूरत हैं उनके बारे में वे सभी से विचार-विमर्श कर रहे हैं। ऐसे में जो भी क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक और संभव होगा उसे जरूर पूरा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / मंगल नाहर
You may also like
बुमराह के दूसरे टेस्ट में खेलने पर अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है : शुभमन गिल
राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री के बीच रक्षा सहयोग पर चर्चा
PM Kisan: जुलाई में आएगी 2000 रुपये की 20वीं किस्त? किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी!
यहां पूजा करने से पूरी होगी मनोकामना,14 वर्ष के वनवास में 17 जगहों पर रुके थे श्रीराम
अंगदान करने वालों को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर, मोहन सरकार का बड़ा फैसला, परिवार भी होगा सम्मानित