झाबुआ, 21 जून (Udaipur Kiran) । अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित पी एम. श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में शनिवार को योग संगम का आयोजन संपन्न हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस योग संगम में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजनों ने भी हिस्सेदारी की और यौगिक क्रियाओं के माध्यम से स्वस्थ शरीर, स्वस्थ्य मन और एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग का संदेश दिया। इस अवसर पर एक अन्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला पुलिस लाइन में भी योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रमों के दौरान प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की तकनीकों का अभ्यास करवाया गया, साथ ही उपस्थितजनों को योग के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा उन्हें प्रतिदिन योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
योग संगम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया के अतिरिक्त जिला कलेक्टर नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जितेन्द्रसिंह चौहान, सहायक कलेक्टर आशीष कुमार सिंघल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे सहित जिले के अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा
You may also like
Aaj Ka Rashifal : भोलेनाथ की आज इन 5 राशियों पर बनेंगी कृपा, पढ़ें आज का राशिफल
रिश्तों का कत्ल: बेटे ने मात्र 20 रुपये के लिए मां की हत्या
देश का पहला प्रयोग! रामगढ़ बांध में बारिश लाने के लिए होगा ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, अमरीकी कंपनी ने संभाली कमान
Crime: चड्डी गैंग फिर हुई एक्टिव, लोगों के सोते समय रची साजिश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
21 जुलाई को उत्तराखंड में स्कूल बंद! जानिए आपके जिले में बारिश का क्या है हाल?