नई दिल्ली, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने रविवार को भारतीय महिला फुटबॉल टीम को एएफसी महिला एशियन कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने पर 50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹42.75 लाख) के इनाम की घोषणा की।
महिला टीम’ ने शनिवार को ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में मेज़बान और उच्च रैंकिंग वाली थाईलैंड की टीम को 2-1 से हराकर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एशियन कप के लिए क्वालीफाई किया।
इससे पहले भारत ने मंगोलिया को 13-0, तिमोर-लेस्ते को 4-0 और इराक को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।
एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, “हालांकि मैदान पर नतीजे एकतरफा लग सकते हैं, लेकिन ये पिछले कुछ वर्षों की निरंतर योजना और विकासात्मक प्रयासों का परिणाम हैं। इस सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं था—यह एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण और संरचित तैयारी का परिणाम है।”
टीम के लिए फारवर्ड प्यारी शाशा सबसे ज़्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ पहले ही मुकाबले में पांच गोल किए।
गौरतलब है कि अगले साल होने वाला एशियन कप महिला विश्व कप 2027 और लॉस एंजेलेस ओलंपिक 2028 के लिए क्वालिफायर के तौर पर भी कार्य करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Jokes: औरत- पंडित जी, मेरी शादी को 5 साल हो गए पर एक भी बच्चा नहीं हुआ, पंडित- मैं बद्रीनाथ में तुम्हारे नाम का दीया जला दूंगा, फिर भगवान की कृपा से बच्चा हो जाएगा, 10 साल बाद…पढ़ें आगे
Naxal Sniper Sodhi Kanna Killed: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को फिर बड़ी कामयाबी, 10 लाख का इनामी नक्सलियों का स्नाइपर सोढ़ी कन्ना ढेर
ओडिशा: सीएम माझी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के साथ किया वन महोत्सव का शुभारंभ
भारत में वाहनों की बिक्री जून में 4.84 प्रतिशत बढ़कर 20 लाख यूनिट के पार
केदारनाथ यात्रा पर ब्रेक: भारी बारिश और भूस्खलन से रोकी गई तीर्थयात्रा