– संभागीय आयुक्त खत्री ने कृषि, उद्यानिकी एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
ग्वालियर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मप्र के ग्वालियर में संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में ग्वालियर-चंबल संभाग के कृषि, उद्यानिकी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक निर्देश दिए कि कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे नए-नए अनुसंधानों की जानकारी किसान भाFयों को मिले, इसके लिये फसलों से संबंधित वैज्ञानिक एडवायजरी समय-समय पर जारी की जाए। समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीक की जानकारी मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
ग्वालियर-चंबल संभाग में रबी वर्ष 2024-25 की समीक्षा एवं खरीफ 2025 की तैयारियों के लिये कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन के संबंध में आयोजित बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के संयुक्त संचालक कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता, मंडी, संभागीय कृषि यंत्री, जोनल मैनेजर मार्फेट, संभागीय बीज प्रमाणीकरण अधिकारी एवं दुग्ध संघ के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त खत्री ने संबंधित अधिकारियों से ग्वालियर-चंबल संभाग में पराली प्रबंधन के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि पराली के संबंध में नई तकनीक और प्रबंधनों के संबंध में किसानों को जानकारी दी जाए। इसके साथ ही हैप्पी सीडर व सुपर सीडर का किसानों के बीच प्रदर्शन किया जाए। ग्वालियर-चंबल संभाग में जे फॉर्म एप पर अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। ग्वालियर-चंबल संभाग में सरसों उत्पादक जिलों में ऑयल मील लगाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाए।
संभागीय आयुक्त खत्री ने यह भी निर्देशित किया है कि उर्वरक वितरण केन्द्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिये डबल लॉक केन्द्रों के आधुनिकीकरण का कार्य भी सभी जिलों में किया जाए। उर्वरक की कालाबाजारी, उर्वरक न मिलने संबंधी एवं गुणवत्ता के संबंध में प्राप्त शिकायतों का प्रभावी निराकरण हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
CM विष्णु देव साय के ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरूआत; 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और साउथ कोरिया की करेंगे यात्रा
प्राइम वीडियो पर 'कुल्पा नुस्त्रा' का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2025 को
रिंकू सिंह के तूफान में उड़ा गोरखपुर लॉयन्स, मेरठ मेवरिक्स ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
जसप्रीत बुमराह नहीं, हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 के लिए इस स्टार को बताया इंडिया का नंबर-1 गेंदबाज
प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में 5,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास