कोलकाता, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । कियो जापान शोटोकान कराटे-डो एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में रविवार को कराटे की परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें पश्चिम बंगाल के कई जिलों से सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को विभिन्न डिग्रियों के लिए प्रमोट किया गया।
इसमें भाग लेने वाले बच्चों को उनकी शानदार प्रगति के आधार पर रेड–4थ क्यू प्रदान किया गया। यह प्रमोशन उनकी कला, अनुशासन और कराटे के प्रति समर्पण को दर्शाता है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य छात्रों को भी उनकी योग्यता के अनुसार सर्टिफिकेट और डिप्लोमा प्रदान किए गए।
इस आयोजन में संगठन के प्रमुख कियोसी मोहम्मद कौसर उपस्थित रहे, जो कि जेएसकेए पश्चिम बंगाल के चीफ इंस्ट्रक्टर हैं। उनके साथ हावड़ा जिले के प्रेसिडेंट कृष्ण प्रसाद, बर्धमान के प्रेसिडेंट मोहम्मद नसीरुद्दीन, बृजमोहन वर्मा (हुगली प्रेसिडेंट), सेक्रेटरी पप्पू पटेल, राजन साहा, अर्जुन दास, विजय रजक और उत्तर 24 परगना से एलिना मंडल शिक्षक के रूप में मौजूद रहे। इन सभी प्रशिक्षकों ने न केवल बच्चों का मार्गदर्शन किया, बल्कि उन्हें सर्टिफिकेट भी वितरित किए।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने बताया कि कराटे न केवल एक खेल है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मरक्षा और चरित्र निर्माण का माध्यम भी है। उन्होंने बच्चों को नियमित अभ्यास और भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रोत्साहित किया।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और मनोरंजन की प्रमुख खबरें
स्नेहा देवनाथ सुसाइड केस: सिग्नेचर ब्रिज ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर का खुलासा, बिल्कुल सामान्य लग रही थी छात्रा
3rd Test: 38 रन में टीम इंडिया ने झटके 6 विकेट, इंग्लैंड ने जीत के लिए दिया 193 रनों का लक्ष्य
स्मृति शेष : हिंदी साहित्य के 'राजा', इंग्लैंड में भी गूंजी लेखनी