Next Story
Newszop

25 करोड़ की लागत से निर्मित होगा नवीन मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय, पर्यटन मंत्री ने किया भूमि पूजन

Send Push

फिरोजाबाद, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में लगभग 25 करोड की लागत से ग्राम पंचायत पुलखडीत विकास खण्ड एका में निर्मित होने वाले नवीन मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने पर्यटन मंत्री का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि यहां निर्मित किया जा रहा नवीन कम्पोजित विद्यालय आधुनिक तकनीक से लैस होगा। मुझे यह जानकर अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि पुलखडित विकास खण्ड एका में प्रथम मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय की स्थापना की जा रही है। मुझे आशा और विश्वास है कि आने वाले समय में इस विद्यालय से प्रतिभाशाली छात्र निकलकर प्रदेश और देश में अपना नाम रोशन करेंगे क्योंकि भारत की प्रगति का आधार स्तम्भ यह बच्चे ही है किसी भी देश और प्रदेश का भविष्य बच्चों की क्षमता पर निर्भर करता है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि इस भवन के निर्माण से कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन एक साथ किया जायेगा। यह कक्षायें आधुनिक तकनीक से लैस होंगी। यहां के बच्चों की डिजिटल एजूकेशन क्लैट फार्म एवं डिजिटल तकनीक के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु स्मार्ट क्लास की स्थापना एवं डिजिटल उपकरणों की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा मौडुलर कम्पोजिट लैब, ऑडिटोरियम हॉल, म्यूजियम रूम, एनसीसी रूम, रोबोटिक लर्निंग सेंटर के साथ मल्टी एक्टिविटी रूम, दिव्यांग शुलभ रैम्प, बाल पैन्टिंग अत्याधुनिक अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया जायेगा। सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के लिये भी पर्याप्त स्थल के साथ प्रार्थना स्थल और खेल मैदान का विकास किया जायेगा। साथ ही साथ विद्यालय प्रांगण में फलदार, मौसमी युक्त एवं छायादार पेड पौंधों का रोपण किया जायेगा।

इस अवसर पर सीडीओ शत्रोहन वैश्य और भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने अपने उदगार व्यक्त करते हुये इस विद्यालय की स्थापना पर हर्ष व्यक्त करते बच्चों के उन्नयन हेतु इसे जिले के लिये विशिष्ट उपलब्धि बताया।

इस अवसर पर चयनित दो आशाओं को पर्यटन मंत्री ने नियुक्ति पत्र प्रदान किये। जिसमें वन्दना भारद्वाज और रजनी शंखवार है। इसके अलावा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत चन्द्रादेवी और श्रीदेवी को टूलकिट वितरित किया गया। जवकि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अन्तर्गत अजय कुमार और श्रेया शाक्य को बैंक चैक वितरित किया गया। जवकि श्री चन्द्र वर्मा और फूला को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की चाबी वितरित की गई। जवकि लता और मीरा देवी को आंगनवाडी किट वितरित किया गया। इस विद्यालय के प्रांगण में पर्यटन मंत्री डीएम एवं सभी विशिष्ट अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, सीडीओ शत्रोहन वैश्य, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख जसराना संध्या लोधी, एडीएम संगीता गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामबदनराम, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्रतिरपाठी बीएसए आशीष पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now