अगली ख़बर
Newszop

(अपडेट) केंद्र सरकार के शिक्षा और पर्यावरण कार्यक्रम काे आगे बढ़ाएं युवा: रीता बहुगुणा जाेशी

Send Push

image

image

20वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में याद किए गए पूर्व विधायक विमल प्रसाद तिवारी पूर्व सांसद ने शिक्षाविद् प्राे रामबाबू व समाजसेवी सत्यप्रकाश काे किया सम्मानित

फर्रुखाबाद, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . हेमवती नंदन बहुगुणा स्मारक समिति की ओर से पंडित विमल प्रसाद की बीसवीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में सामाजिक और शैक्षिक कार्य से जुड़े कई लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें शिक्षाविद् प्रो रामबाबू मिश्र रत्नेश और समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल प्रमुख हैं.

sunday को यहां नाला मछरट्टा स्थित एनकेपी डिग्री कॉलेज के सभागार में आयोजित स्मृति कार्यक्रम में पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जाेशी ने कहा कि केंंद्र सरकार पूरे देश में शिक्षा और पर्यावरण पर बहुत काम कर रही है. युवाओं को इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्व बहु्गुणा और विमल तिवारी एक युग पुरुष थे. उनके बताए पर चल कर हम लोग राजनीति कर रहे हैं.

इस मौके पर नगर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमाें में हमें पार्टी बन्धन छोड़कर हिस्सा लेना चाहिए . वह तिवारी के कार्यक्रम में आते रहे हैं और वे भी उनके यहां होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहे हैं. राज्य महिला आयोग की निवर्तमान सदस्य मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि मैं बचपन में बहुगुणाजी से मिलकर बहुत प्रभावित हुई थीं और पं विमल तिवारी मेरे पूज्य और आदर्श रहे हैं. उन्होंने मेरे पहले चुनाव में दलगत से ऊपर उठकर प्रचार किया था.

कार्यक्रम में पूर्व सांसद बहुगुणा जोशी ने जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं साहित्यकार प्रोफेसर रामबाबू मिश्र रत्नेश को प्रोफेसर प्रमोद चंद्र मिश्रा सम्मान और जिले के समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल को पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में इस बार एनएकेपी डिग्री कॉलेज व एनएकेपी इंटर कॉलेज की सभी शिक्षिकाओं को शिक्षा पुरोधा अवार्ड से सम्मानित किया गया. इससे पहले पंडित विमल प्रसाद तिवारी की मूर्ति पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम के संयोजक आशीष तिवारी ने आभार व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि पंडित विमल प्रकाश तिवारी सदर सीट से कांग्रेस से चार बार विधायक रह चुके हैं. क्षा

(Udaipur Kiran)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें