कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कन्याश्री योजना की 12वीं वर्षगांठ पर राज्य की सभी लाभार्थी बालिकाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बंगाल ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए गर्व की बात है कि कन्याश्री योजना ने कम समय में समाज में बेटियों के सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, आज कन्याश्री दिवस है। हमारा गर्व, कन्याश्री योजना आज 12 साल पूरे कर रही है। इस योजना के तहत अब तक 93 लाख से अधिक कन्याओं को सशक्त बनाया गया है और उनके हाथों में 17 हजार 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दी गई है।
ममता बनर्जी ने कहा कि दुनिया के 62 देशों के 552 सरकारी प्रोजेक्ट्स में से कन्याश्री योजना को पहला स्थान मिला और इसे संयुक्त राष्ट्र का पब्लिक सर्विस अवॉर्ड प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में समाज में बेटियों को सशक्त करने वाला शायद ही कोई दूसरा सरकारी प्रोजेक्ट हो।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, मैं हमेशा मानती हूं कि जिस समाज में बेटियां सुरक्षित और सशक्त नहीं होतीं, वह समाज कभी प्रगति नहीं कर सकता। यही कारण है कि हमने सिर्फ महिला सशक्तिकरण की बातें नहीं कीं, बल्कि इसे पूरा कर दिखाया।
उन्होंने कन्याश्री लाभार्थियों से अपील की कि वे जीवन में आगे बढ़ें, राज्य और देश का नाम रोशन करें और विश्व स्तर पर सम्मान अर्जित करें। ममता बनर्जी ने कहा कि तुम ही एक दिन विश्व बंगाल बनाओगी, तुम ही अपने सिर पर सम्मान का ताज पहनोगी।
मुख्यमंत्री ने अंत में नारा देते हुए कहा, जय हिंद, जय बंगला, जय कन्याश्री!
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, 'अंधा' क्या होता है?
Janmashtami 2025: भगवान श्रीकृष्ण को लगाया जाता हैं 56 भोग, आप भी करने पूरी सामग्री को....
Teeth Care Tips- स्वस्थ और स्वच्छ दांतों के लिए हमें प्रतिदिन कितनी देर ब्रश करना चाहिए, आइए जानें
सेहतमंद मेटाबॉलिज्म के लिए रोजाना करें ये 5 योगासन, तेजी से घटेगा वजन
इमरान ताहिर की टीम की CPL 2025 में धमाकेदार शुरूआत, मैकडरमोट और होप के दम पर पैट्रियट्स को 5 विकेट से रौंदा