रांची, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हिंदू रीति रिवाज से 101 जोडों में ईसाई धर्मावावलंबियों का जोडा भी शामिल होकर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं.
विवाह
विकास ग्राम सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को पुराना विधानसभा के सभागार में 101 जरूरतमंद कन्याओं का निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. हिंदू रीति रिवाज से सभी 101 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ. इसमें कई जोड़े, ईसाई धर्मावालंबी होने के बावजूद हिंदू रीति रिवाज से विवाह के बंधन में बंधे.
यह जानकारी संचालन संस्था के सचिव विकास भूषण ने दी. उन्होंने बताया कि Jharkhand के रांची, लोहरदगा, गुमला, घाघरा, खूंटी, रामगढ़ सहित अन्य जिलों से गरीब कन्याओं का संस्था चयन कर निशुल्क विवाह संपन्न कराया. इसमें सभी का विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ. इस विवाह समारोह में कुछ जोड़े ईसाई धर्म के होने के बावजूद हिंदू रीति रिवाज से विवाह के बंधन में बंधे.
इस अवसर पर संस्था के सचिव विकास भूषण ने बताया कि सभी को 101 जोड़ों को विदाई के रूप में एक किचन का सेट दिया गया. समारोह का उद्घाटन संस्था के महावीर खालखो ने किया.
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर खालखो, राहुल खलखो, आनंद लोहार, प्रियंका मुंडा, नीलम पूजा सहित संस्था के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
आलिया भट्ट से सोहा अली खान तक, प्री-दीपावली सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सितारों ने जमाया रंग
निफ्टी में ब्रेकआउट के बाद बाजार में शानदार तेजी, लेकिन VIX में उछाल से बढ़ा जोखिम; जानें ट्रेडर्स के लिए क्यों यह हफ्ता कितना चुनौतीभरा?
सनी देओल ने बर्थडे पर किया नई फिल्म 'गबरू' का ऐलान, मोशन पोस्टर देख नाच उठे फैंस, बोले- धमाल मचा दो पाजी
'सीक्रेट सुपरस्टार' को 8 साल पूरे, जी स्टूडियो ने खास अंदाज में दी बधाई
जिलाधिकारी ने त्योहार को लेकर सभी विभागों को दिए आवश्यक निर्देश