उत्तरकाशी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने और समस्याओं के निस्तारण के लिए विकासखंड चिन्यालीसौड़ के रा.इ.का. दिचली में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम जन-सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना.
कार्यक्रम के दौरान आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं अंतिम छोर के व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित किया गया. शिविर में स्कूली बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम और नशा मुक्ति पर भी एक आकर्षक प्रस्तुति प्रस्तुत की.
बहुउद्देश्यीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 191 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. आयुष विभाग ने 21 एवं होम्योपैथिक विभाग ने 19 लोगों को परीक्षण कर जरूरत मंद को आवश्यक औषधि वितरित की. स्वास्थ्य विभाग ने 180 लोगों की शुगर और ब्लड प्रेशर की भी जांच की और निःशुल्क दवाई वितरित की गई. राजस्व विभाग द्वारा 05 आय प्रमाण पत्र व 03 जाति प्रमाण पत्र जारी किए. उरेडा ने 07 लोगों को एवं वन विभाग ने 10 लोगों को विभागीय जानकारी दी,उद्योग विभाग में 02 Chief Minister स्वरोजगार योजना के दो पंजीकरण हुए और कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को कृषि यंत्र व बीज वितरित किए. पर्यटन विभाग द्वारा 22, मत्स्य विभाग द्वारा 20 लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की. यूपीसीएल द्वारा 10 नए संयोजन, 1 मीटर चेंज शिकायत व 2 बिलों से संबंधित शिकायत दर्ज हुई. बाल विकास विभाग द्वारा 03 बालिका किट वितरित की. पंचायतीराज विभाग में 18 परिवार रजिस्टर नकल, 7 जन्म प्रमाण पत्र आवेदन, 18 राशन कार्ड आवेदन तथा 5 यूसीसी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई.
समाज कल्याण विभाग द्वारा आदित्य बहुगुणा व अमनदीप रमोला को व्हील चेयर, रोशनलाल तथा बीरबल सिंह को कान की मशीन, प्यारी देवी को छड़ी वितरित की गई. पशुपालन विभाग द्वारा सुनैना देवी व रेशमा देवी को किट वितरित की गई. स्वयं सहायता समूहों में दुर्गा स्वयं सहायता समूह सर्प को रू 3 लाख, शिव स्वयं सहायता समूह दिचली रू 3 लाख, नर सिंह स्वयं सहायता समूह भैंगवाल रू 75 हजार, गौरा देवी स्वयं सहायता समूह बगोड़ी रू 75 हजार तथा में वैष्णवी देवी स्वयं सहायता समूह बनकोट रू 25 हजार के चेक वितरित किए गए. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मधुगरी देवी, बबीता देवी, बासू देवी ग्राम पंचायत थाती दिचली को आवास की चाबी वितरित की गई.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like

शादी कैसे होगी, क्या कुंडली में बना है लव मैरिज का योग जानें एक्सपर्ट ज्योतिषी क्या कहते हैं।

पुणे से संदिग्ध आतंकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर अरेस्ट, महाराष्ट्र और अन्य शहरों में था टेरर अटैक का प्लान, सामने आया अलकायदा कनेक्शन

यादों में 'हंस' : राजेंद्र यादव मतलब बौद्धिक विद्रोह का सिपाही और 'नई कहानी' का अंतिम सूत्रधार

भारत के तेजस को छोड़ इस देश से लड़ाकू विमान खरीदेगा फिलीपींस, चीन की टेंशन बढ़नी तय

सीईसी की घोषणा पर कांग्रेस का बयान- बिहार में एसआईआर से जुड़े सवालों के अभी तक नहीं मिले जवाब





