सिरसा, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा की सिरसा पुलिस ने लोन घोटाले में लाखों रुपये की साइबर ठगी करने वाले समीर मसीह को दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार किया। आरोपित ने डबवाली की एक महिला को लोन चुकाने के नाम पर फर्जी फोन पे लिंक और ओटीपी के जरिए ठग लिए।
साइबर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में डबवाली निवासी पीड़िता के पति की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि उसके पत्नी के नाम एक कंपनी से करीब तीन लाख रुपये का लोन चल रहा था, जिसकी वे दस किस्त भर चुके हैं। उन्होंने बाकी लोन राशि एकमुश्त चुकाने की रिक्वेस्ट डाली हुई थी। इसी बीच उसकी पत्नी के फोन पर अज्ञात मोबइल से काल आया कि आपने लोन राशि चुकाने का मैसेज डाला हुआ है जिस पर उसकी पत्नी ने हां भर दी और पूरी डिटेल सांझा कर दी। काल करने वाले ने उसकी पत्नी का नाम लेकर व लोन की सारी डिटेल बताकर लोन की बची हुई राशि 2,22,158 रुपये भरने के लिए 94,900 रुपये का एक फोन पे लिंक भेजने की बात कही और उस लिंक पर क्लिक कर ओटीपी बताने को कहा। अज्ञात व्यक्ति के कहे अनुसार ओटीपी बता दिया जिससे उसके खाते से 94,900 रुपये कट गए। पीड़िता को फिर से अज्ञात नम्बर से लिंक प्राप्त हुआ लेकिन युपीआई की लिमिट पूरी होने के कारण पैसे नहीं भेजे गए। आरोपी ने कहा कि आप यह राशि कल कर देना। अगले दिन उसे उसी नम्बर से 97,900 रुपये का फोन पे लिंक प्राप्त हुआ और क्लिक कर उसने ओटीपी बता दिया और खाते से उक्त राशि कट गई। बची राशि के लिए कॉल करने वाले ने उसका डेबिट कार्ड का नंबर और ओटीपी मांगा और 48 घंटे में लोन क्लोज होने और एनओसी देने की बात कही। पीड़िता ने डेबिट कार्ड का नंबर और ओटीपी बता दिया जिस पर उसके खाते से 29,358 रुपये कट गए। एनओसी न मिलने पर उसने कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ हो गया। जब उसकी लोन राशि कटी तो उसने संबंधित कंपनी से बात की तो कंपनी अधिकारियों ने कहा कि उनके पास कोई भी लोन क्लोज की राशि प्राप्त नहीं हुई और न ही लोन क्लोज हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए आरोपित को दिल्ली के द्वारका क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
FASTag Annual Pass: इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू नहीं होगा FASTag वार्षिक पास, जान लें कारण
दवाएं` छोड़ दीजिए लिवर को फिर से ताकतवर बनाने का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में जानिए कैसे
बरसात आते ही आपके भी झड़ने लगते है बाल, तो करें ये आयुर्वेदिक इलाज
Weather Update – दिल्ली समेत इन राज्यों की हालत बिगाडी बारिश ने, जानिए मौसम का हाल
Asia Cup 2025- भारत के ये खिलाड़ी नहीं जाएंगे एशिया कप के लिए UAE, जानिए इनके बारे में