-9 नवंबर तक प्रतिदिन 3 बजे से 5 बजे तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
हरिद्वार, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttarakhand राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों की बहुआयामी धारा प्रवाहित होगी. इसी के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए Monday से इन उत्पादों की प्रदर्शनी शुरू हो रही है.
मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र ने बताया कि Chief Minister पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने एवं उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य स्थापना के रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविधालय में 3 नवम्बर से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पादों से संबंधित स्टॉल्स लगाई गई हैं. इसके साथ ही विभिन्न विभागों की स्टॉल्स भी लगाई गई है,जहां कोई भी व्यक्ति संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी ले सकता है.
ऋषिकुल ऑडोटोरियम में अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने सभी से स्वदेशी वस्तुओं विशेषकर स्थानीय वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

फरीदाबाद में सनसनी: लाइब्रेरी से लौट रही छात्रा को दिनदहाड़े मारी दो गोलियां, आरोपी फरार — CCTV में कैद वारदात

जीजेईपीसी ने भारत के मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण पॉलिसी सुधार किए पेश

ODI Cricket: अमेरिकी टीम ने वनडे में रचा नया इतिहास, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

फेसबुक पर विज्ञापन का बनाया जाल, शिमला के व्यक्ति से 38 लाख ठगे

सर्राफा बाजार में महंगी हुई चांदी, शादी के सीजन में मांग बढ़ने से आई तेजी





