शाहजहांपुर, 25 मई . नगर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार को गैस का रिसाव होने से मरीजों में भगदड़ मच गयी. दमकल कर्मियों ने गैस पर काबू पाया. सूचना पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और घटना की जानकारी ली.
बताया गया कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय मेडिकल कॉलेज में लगभग 4:00 बजे ऑपरेशन थिएटर से तेज धुआं उठा और उसके बाद मरीज और उनके तीमारदारों को आंखों में जलन होने लगी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी.इसके बाद वहां कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई. सूचना पर दमकल कर्मियों ने माैके पर पहुंच कर एक विशेष गैस छाेड़करहवा में फैल रही गैस काे निष्क्रिया किया.
घटना के संबंध में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शल्यक्रिया कक्ष में उपकरणों को स्टेरलाइज़्ड करने के लिए फोर्मेलिन का उपयोग होता है. संभावना है कि किसी तरह फोर्मेलिन गिर गई और हवा के जरिए गैस वातावरण में फैल गई. जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नही हुई है और सभी लोग सुरक्षित हैं. दमकल कर्मियों ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित कर लिया है.
घटना को लेकर एक तीमरदार ने आरोप लगाया किया कि गैस रिसाब के बाद मरीजों की भगदड़ से उनके मरीज की मौत हो गई है.
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने आरोप को निराधार बताते हुए बताया कि मरीज की स्थिति काफी गंभीर थी और वो फेफड़ों के रोग से ग्रसित था. बीमारी से ही मरीज की मौत हुई है. जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि घटना के कारणों और लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएगी.
—————
/ अमित कुमार शर्मा