काठमांडू, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल और भारत के बीच चलने वाली एक मात्र ट्रेन के जनकपुर-जयनगर रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक कार से टकराने के बाद से इस रूट पर रेल सेवा बाधित हो गया है। कार सवार तीन लोगाें काे मामूली चोटें आईं, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे लाइन से कार
हटाकर यातायात शुरू करने के प्रयास हाे रहे हैं।
जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता डीएसपी बरुण बहादुर सिंह ने बताया कि जयनगर से निकलकर सुबह साढ़े आठ बजे नेपाल के सीमावर्ती महोत्तरी के पिपराढ़ी स्टेशन से जनकपुरधाम की ओर आ रही नेपाल रेलवे की ट्रेन ब्रह्मपुरी स्थित थापा चौक के पास एक क्रॉसिंग क्षेत्र में आज सुबह कार की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार तीन लाेगाें काे मामूल चाेट आई है। पुलिस प्रवक्ता सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद से ही रेल सेवाएं बाधित हैं और मामले में आगे की जांच जारी है। क्रेन के माध्यम से कार को हटाने का प्रयास जारी है। ट्रैक खाली करने के बाद रेल सेवा के पुनः संचालन किया जाएगा।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ट्रेन कार से टकराई तो ज़ोरदार आवाज़ हुई। कार में तीन लोग सवार थे। उन्हें मामूली चोटें आईं, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
त्योहारों में मिलावट से बचें: जानें शुद्ध सरसों तेल की पहचान कैसे करें
सुबह के ये 6 उपाय लाएंगे सुख और समृद्धि
योगी सरकार का लक्ष्य 2027 तक 'फाइलेरिया मुक्त हो उत्तर प्रदेश', उन्मूलन अभियान शुरू
100वीं जीत! वांग छुछिन डब्ल्यूटीटी योकोहामा चैंपियनशिप के पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए
'एमबीई' अवॉर्ड से सम्मानित पहले भारतीय क्रिकेटर, जिनके शिष्य रहे वीवीएस लक्ष्मण