फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद फिरोजाबाद की थाना एका पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात चार शातिर चोरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया हैं। एक बदमाश के पैर में गोली लगी हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) त्रिगुण विशेन ने बुधवार को बताया कि 14 जुलाई की रात्रि में पतारा चौराहे के पास मन्दिर व एक अन्य मन्दिर से घंटे चोरी हुए थे। जिस सम्बंध में थाना एका पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही थीं ।
थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ मंगलवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि कुछ बदमाश चोरी करने के उद्देश्य से गोपालपुर के पास बंद भट्टे की झाड़ियों के पास एक कार (यूपी 84 एआर 7164) से आ रहे हैं।
उनके पास चोरी हुआ माल व अवैध असलहा मय कारतूस बरामद हुआ है।
इसके बाद थाना प्रभारी टीम के साथ गोपालपुर के निकट चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार आती हुए दिखायी दी तो पुलिस टीम रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने गाड़ी बढ़ाते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें अभियुक्त अर्जुन के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।उसे और उसके तीन साथी मदन मोहन कठेरिया, अमन मिश्रा और विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस और कार बरामद हुई हैं।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों ने पूर्व में भी घटना कारित की गयी है और इनका पूर्व आपराधिक इतिहास है।
——–
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
Aaj Ka Makar Rashifal 15 August 2025: मकर राशि वालों को मिलेगी अपार खुशी, लेकिन इस बात से रहें सावधान!
एपीजीसी मिड-अमैच्योर चैंपियनशिप में आर्मीमैन वरुण परमार सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी, हासिल किया पांचवां स्थान
भारत की अर्थव्यवस्था पर वैश्विक मुहर, मुख्यमंत्री साय ने एस एंड पी अपग्रेड पर प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई
स्वतंत्रता दिवस: प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर बयां की 'ऑपरेशन सिंदूर' की कहानी
Aaj Ka Vrishchik Rashifal 15 August 2025: धन की बरसात होगी या आएंगी मुसीबतें? जानिए चौंकाने वाले राज!