सिलीगुड़ी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीमार पत्नी को दवा की जगह जहर देकर मारने की कोशिश का एक सनसनीखेज मामला मंगलवार को सामने आई है। घटना नक्सलबाड़ी के मैरीब्यूटी गार्डन से सामने आई है। आरोपित पति को शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। पति का नाम मोहम्मद सुल्तान है जबकि बीमार पत्नी का नाम तनुजा खातून है। वे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकित्साधीन है।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात घर पर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके कुछ देर बाद पत्नी तनुजा खातून बीमार पर गई। आरोप है कि जब वह बीमार थी तब आरोपित पति ने दवा की जगह उसे जहर खिला दिया जिससे रात होते ही तनुजा खातून गंभीर रूप से बीमार पड़ गई। उसे नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां वे चिकित्साधीन है।
इस बीच तनुजा खातून के पिता ने पूरे मामले की लिखित शिकायत नक्सलबाड़ी थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
अपराधियों ने बंदूक की नोक पर की सात लाख की डकैती
आपदा मित्र के प्रशिक्षण में 3229 मास्टर ट्रेनर हुए तैयार : डीसी
अवैध वसूली के आरोप में सीसीएल के कर्मचारियों सहित चार को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
नदियों के उद्गम स्थल पर होती है अपूर्व ऊर्जा, प्राकृतिक धरोहरों को नष्ट करने का ख्याल मन में न लाएं : मंत्री पटेल
धरती आबा अभियान जनजातीय समुदाय को मुख्य धारा से जोडने का प्रयासः मंत्री प्रतिमा बागरी