गुवाहाटी, 9 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिन्दूर की पृष्ठभूमि में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्यवासियों से 10 मई से रंगाली बिहू समारोहों को रद्द करने की अपील की है. उन्होंने यह संदेश सोशल मीडिया के जरिए जारी किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए, सभी को संयम बरतते हुए सामाजिक उत्सवों को स्थगित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता और सावधानी का है.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सों में हमला किया. भारत ने एस-400 और ‘आकाश’ जैसे एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम के ज़रिए हर हमले को विफल किया और जवाबी कार्रवाई में इस्लामाबाद, शियालकोट और लाहौर में ड्रोन स्ट्राइक भी किए.
तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं. सरकारी अफसरों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
राजाओं को कमजोर करने के लिए अंग्रेज चलते थे बड़ी चाल.. इज्जत के डर से रहना पड़ता था चुप ˠ
Indo pak war: 'रावलपिंडी स्टेडियम पर हमला सिर्फ PSL 2025 को बाधित करने के लिए है..', PCB चेयरमैन का रोना जारी..
भारत-पाक संघर्ष: गुजरात सरकार ने 15 मई तक ड्रोन और पटाखों के इस्तेमाल पर लगाया रोक
विदेश सचिव बोले- पाकिस्तान ने गोलाबारी में धार्मिक स्थलों को बनाया निशाना, ये दिखाता है उनकी नीचता
पेट्रोल पंप पर लोग देखते रह जाते हैं जीरो, तेल डालने वाला ऐसे लगा जाता है चूना ˠ