कोलकाता, 18 मई . भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि बांग्लादेश भारत के खिलाफ जाकर टिक नहीं पाएगा. रविवार को उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को यह समझ लेना चाहिए कि अगर वह भारत के खिलाफ जाएगा तो वह टिक नहीं पाएगा.
रविवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि जब हम पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकते हैं, तो बांग्लादेश क्या है? यह हर तरह से भारत पर निर्भर है. बांग्लादेश के लिए, आकाश से लेकर पानी, व्यापार और वाणिज्य सब कुछ हमारे हाथ में है. उन्हें समझना चाहिए कि अगर वे भारत के खिलाफ गए तो वे टिक नहीं पाएंगे.
गौरतलब है कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत विदेश व्यापार विभाग (डीजीएफटी) ने कहा है कि बंदरगाह के जरिए बांग्लादेश में तैयार कपड़ों और खाद्य पदार्थों का भारत में आयात नहीं किया जा सकेगा. कुछ बांग्लादेशी उत्पादों, जैसे सिले-सिलाए कपड़े और खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. अब ऐसे सामान भारतीय बंदरगाहों के माध्यम से भारत में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. दिलीप घोष ने भारत सरकार की इस कार्रवाई के प्रति समर्थन व्यक्त किया है.
—————
/ गंगा
You may also like
RR vs PBKS: पंजाब के खिलाफ कहां हुई राजस्थान रॉयल्स से चूक, जानें मैच का टर्निंग पॉइंट
IPL 2025: पंजाब बनाम राजस्थान मैच में Harpreet Brar की गेंदबाजी रही Play of the Day
कर्मयोगी हैं प्रदेश के कर्मचारी, उनकी कर्तव्य निष्ठा से ही देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है मप्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जल गंगा संवर्धन अभियान : मप्र में जल संरक्षण और जल संरचनाओं के पुनरुत्थान का कार्य जारी
संग्रहालय और शिक्षण संस्थान किसी शहर के लिए धरोहर के समान : मंत्री विजयवर्गीय