हमीरपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले मे राठ डिपो बस ने गुरुवार को राठ हमीरपुर स्टेट हाईवे में टीकापुर मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में सामने से जा घुसी. घटना में बस में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची ललपुरा पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी छानी भिजवाया. जहां गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
गुरुवार को राठ हमीरपुर मुख्य मार्ग पर हमीरपुर से आ रही रोडवेज बस टीकापुर मोड़ के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे बस में 20 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची ललपुरा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी छानी भिजवाया. घायलों में सुमन (35) पत्नी चरन सहाय व उसका दस वर्षीय पुत्र मोहित निवासी छानी हर्ष (19) पुत्र उदयभान, उसकी मां क्रान्ति (45) पत्नी उदयभान निवासी बिवांर, कल्पना (34) पत्नी नीरज कुमार व उसका पुत्र कृष्णादित्य (6) निवासी गोहाण्ड, बस कर परिचालक रजनी (26) पत्नी लखनलाल निवासी पनवाड़ी जनपद महोबा, कुन्ती (65) पत्नी जागेश्वर निवासी कलौलीजार, रवि (24) पुत्र प्यारे निवासी मोराकांदर, हरिमंगल (40) पुत्र रामकिशुन व उसकी पुत्री सपना (18) निवासी छानी, शिवम तिवारी पुत्र सत्येन्द्र कुमार तिवारी, अमरीश कुमार (36) पुत्र वचान प्रसाद निवासी छानी, चालक राहुल (30) पुत्र देशराज, सुमित्रा पत्नी रामप्रकाश, भीम सिंह पुत्र शिवनन्दन व सीता पुत्री ओमप्रकाश शिवहरे निवासी छानी शामिल है.
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर राजेश कमल, उपजिलाधिकारी के.डी. शर्मा और ललपुरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बस और ट्रक को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा शाम के समय हुआ जब बस कानपुर से राठ की ओर जा रही थी. सड़क पर खड़ा ट्रक बिना चेतावनी संकेत के खड़ा था, जिसे देखकर बस चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और बस सीधा ट्रक से जा टकराई. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सीओ सदर राजेश कमल ने कहा कि घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
 - सेना अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई: साथी कर्नल की पत्नी से अवैध संबंध बनाने पर सेवा से बर्खास्त, कोर्ट मार्शल ने सुनाया फैसला
 - 99%ˈ लोग नहीं जानते कि गुड़ को अंग्रेजी में क्या कहते हैं﹒
 - गाल पर डिंपल बनाने का 'जुगाड़' हुआ वायरल, देखकर यकीन करना मुश्किल
 - मोंथा तूफान का असर, बिहार में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट
 - जेमिमा और हरमनप्रीत की पार्टनरशिप कैसे सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर पड़ी भारी




