-पूर्णिया में आयोजित चैंपियनशिप में 3-3 सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पर भी किया कब्ज़ा,
पूर्वी चंपारण,08 सितंबर (Udaipur Kiran) । साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्धारा पूर्णिया में आयोजित 17वी राज्य रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता (सीनियर, जूनियर, सब जूनियर) में पूर्वी चम्पारण की टीम ने 8 गोल्ड सहित 14 मेडल जीतकर प्रतियोगिता का ओवरआल विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है।
गोल्ड के अलावा 3-3 सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल है। दो दिवसीय (6-7 सितम्बर) चैंपियनशिप के दौरान जूनियर बालक वर्ग में दीपक कुमार ने मास स्टार्ट इवेंट में गोल्ड मेडल व इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में सिल्वर मेडल, सब जूनियर बालक वर्ग में शौर्य कुमार ने मास स्टार्ट इवेंट में गोल्ड व इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में ब्रॉन्ज, यूथ बालक वर्ग में रितिक कुमार ने मास स्टार्ट इवेंट में गोल्ड व इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में गोल्ड, सीनियर बालिका वर्ग में प्रियांशु कुमारी (अप ग्रेड) ने मास स्टार्ट इवेंट में सिल्वर व जूनियर बालिका वर्ग में प्रियांशु कुमारी ने मास स्टार्ट इवेंट में ब्रॉन्ज, सब जूनियर बालिका वर्ग में सृष्टि ने मास स्टार्ट इवेंट में गोल्ड व इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में गोल्ड, यूथ बालिका में सुप्रिया कुमारी ने मास स्टार्ट इवेंट में गोल्ड व इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में गोल्ड, शालिनी ने मास स्टार्ट इवेंट में सिल्वर व इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि लगातार दूसरे वर्ष भी जिले की टीम ओवरआल विजेता बनी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान जूनियर, सब जूनियर, यूथ बालक वर्ग में कड़ी टक्कर रही। जूनियर वर्ग में जिले का खिलाड़ी दीपक ने देश के विभिन्न साईं सेंटर पर ट्रेनिंग करने वाले कई खिलाड़ियों को शिकस्त देते हुए गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता। वही कुरुक्षेत्र स्थित साईं सेंटर से ट्रेनिंग लेने वाले सब जूनियर वर्ग में जिले के शौर्य व यूथ बालक वर्ग में रितिक ने कई खिलाड़ियों को मात देते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके अलावा जूनियर वर्ग की खिलाड़ी प्रियांशु ने मोतिहारी में ट्रेनिंग करके शानदार खेल प्रतिभा दिखाई। जिला टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर जिला साइक्लिंग संघ के सभी सदस्यों व सभी खेल प्रेमियों ने हर्ष जताया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
Apple ने iPhone 17 और iOS 26 का किया अनावरण, जानें कौन से डिवाइस होंगे समर्थित
iPhone 17 Price: लॉन्च हुआ आईफोन 17, एडवांस फीचर्स के साथ Apple ने किया बड़ा 'धमाका'
Apple का 'Awe Dropping' इवेंट: iPhone 17 और नए Apple उत्पादों की घोषणा
भारत में iPhone 17 Series की होगी ये कीमत, जानें सबसे सस्ता और महंगा मॉडल कितने रुपये में मिलेगा?
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया