मीरजापुर, 18 मई . देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं नोएडा से विधायक पंकज सिंह रविवार दोपहर विन्ध्याचल पहुंचे. उन्होंने गणेश द्वार से गर्भगृह में प्रवेश कर विधि-विधान से मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. दर्शन के उपरांत पंकज सिंह ने मंदिर परिसर में स्थित सभी देवी-देवताओं का दर्शन किया और पूरे श्रद्धा भाव से परिक्रमा भी की.
मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक पंकज सिंह ने कहा कि मैं मां के दरबार में समय-समय पर आता रहता हूं. विंध्य कॉरिडोर का निर्माण कार्य अत्यंत सराहनीय है. इससे श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी और यहां आने वालों की संख्या में भी इजाफा होगा. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रामशंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
महाकुंभ के आईआईटी बाबा का महिला संस्करण: नेहा अहलावत का मजेदार वीडियो
मुरथल में स्पा सेंटर पर छापा, विदेशी महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
आईपीएल 2025: गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया, बनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम
Rajasthan : पाकिस्तान पैसे भेज रहा था साइबर ठग, मोबाइल से 15 करोड़ का लेनदेन...
आगरा में संपत्ति विवाद: 58 वर्षीय सास ने जन्मा बच्चा, बहू ने उठाए सवाल