बागेश्वर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तरखंड में समान नागरिक संहिता के प्रभावी क्रियाययन को हालिया समीक्षा रिपोर्ट में जिले का प्रदर्शन अव्वल रहा है। डीएम आशीष भटरांई ने जिले की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
उन्होंने संबंधित विभागों को बधाई देते हुए 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की अपील की है। समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर जिले में यूसीसी से संबंधित आवेदनों की अनुमोदन दर 95 प्रतिशत दर्ज को गई हैं। जबकि अस्वीकृति दर केवल 3 प्रतिशत है जिले में अपीलों की लंबित दर भी न्यूनतम है 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई। बिवाह पंजीकरण में जिले ने सबसे आगे विवाहित जोड़ों में से 56% का पंजीकरण कर लिया है, जो कि राज्य में सर्वाधिक है।
सरकारी कर्मियों में विवाह पंजीकरण की दर 99.69 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जिले में 15 दिनों से अधिक समय से केवल 11 आवेदन लंबित हैं।
जिले के सभी ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों से पूल के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीएम भटगांई ने उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त को है। उन्होंने जिले के सभी पात्र नागरिकों से यूसीसी में अपना पंजीकरण कराने की अपील की हैं।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
कभी भी हो सकता है विश्व युद्ध: गडकरी
दिल्ली : अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार
जगन्नाथपुर घूरती रथयात्रा में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालू, बारिश में भी दिखी रथ खींचने की ललक
इंदाैर: तालाब में कमल का फूल लेने उतरे धर्म विज्ञान शोध संस्थान के डायरेक्टर की डूबने से मौत
राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन उज्जैन में 10 जुलाई को, मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल