प्रयागराज, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । ईगल आई शूटिंग अकादमी (कैंट हाईस्कूल) सदर बाजार प्रयागराज के निशानेबाजों ने सीबीएसई ईस्ट जोन और सीआईएससीई जोनल शूटिंग चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण एवं पांच रजत सहित सात पदक जीते।
अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल व राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने रविवार को बताया कि सनबीम स्कूल मिर्जापुर में 4 से 8 अगस्त तक आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में अकादमी के प्रशिक्षु ईशान त्रिपाठी ने अंडर-14 आयु वर्ग की राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। अंडर-17 आयु वर्ग में अभिनन्दन ने पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण और अगस्त्य शुक्ला, सुहानी एवं विष्णु प्रिया ने राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता।
वहीं सेन्ट जोसेफ स्कूल, लखनऊ में आयोजित हुई सीआईएससीई जोनल शूटिंग चैम्पियनशिप में यश द्विवेदी ने अंडर-17 राइफल में स्वर्ण एवं आदीशा जैन ने अंडर-19 पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता। इनमें सुहानी के अलावा सभी निशानेबाजों ने जेपी इंस्टीट्यूट होने में होने वाली सीबीएसई और रेयान इंटरनेशनल स्कूल बंगलूरू (कर्नाटक) में होने वाली सीआईएससीई शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
इनके दोनों कोच बताते हैं, सभी निशानेबाज मेहनत से अभ्यास कर रहे हैं और आने वाले दिनों में इनसे सिर्फ स्कूल ही नहीं बल्कि फेडरेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने की उम्मीद है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
Rajasthan: अब दिसम्बर माह में ऐसा करने वाली है भजनलाल सरकार, सीएम ने दे दिए हैं निर्देश
ट्रेन में TT ने मांगा टिकट यात्री हाथˈ पकड़कर ले गया बाथरूम अंदर ऐसा कुछ दिखाया कि ठनक गया माथा
ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़कर दिखाया कि वह 'असली डेवाल्ड'
टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट हुए 10 भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज: सचिन तेंदुलकर नाम नहीं
Shehbaz Sharif Gives Threat To India: आसिम मुनीर, बिलावल भुट्टो और ख्वाजा आसिफ के बाद अब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को दी धमकी, देखिए Video