हल्द्वानी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . सिख समाज के प्रथम गुरु और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व आगामी 5 नवंबर को अत्यंत श्रद्धा, आस्था और भव्यता के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी द्वारा विशाल कीर्तन दरबार और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
कॉन्फ्रेंस के दौरान कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गुरु पर्व को समर्पित कार्यक्रमों की शुरुआत 29 अक्टूबर से प्रभात फेरियों के साथ होगी. प्रतिदिन प्रातः काल शहर के विभिन्न गुरुद्वारों से संगत गुरबाणी कीर्तन करते हुए प्रस्थान करेगी. 4 नवंबर को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक धार्मिक दीवान सजाया जाएगा, जिसमें संगत को गुरु की शिक्षाओं से अवगत कराया जाएगा.मुख्य आयोजन 5 नवंबर को रामलीला ग्राउंड स्थित विशाल पंडाल में होगा, जहां कीर्तन समागम का आयोजन किया जाएगा.
इस दौरान पंथ के प्रसिद्ध कथावाचक, कीर्तनीय और ग्रंथी सिंह गुरबाणी विचार प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम उपरांत विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रेम और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण करेंगे.
इस अवसर पर सरपरस्त सरदार अमरजीत सिंह बिंद्रा, मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा, जसपाल सिंह कोहली, रणजीत सिंह नागपाल, हरजीत सिंह सच्चर, हरविंदर सिंह कुकरेजा, प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, अमरजीत सिंह सेठी, जसपाल सिंह मालदार, चरणजीत सिंह बिंद्रा, सनी आनंद सहित समस्त संगत उपस्थित रही.
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like

प्रेम प्रसंग के बाद ब्लैकमेल करने लगी, सलीम पर महिला की हत्या का आरोप... अमरोहा कांड में बड़ा खुलासा

क्या है Dolby Vision और Dolby Atmos, जिनका नाम आते ही TV हो जाते हैं महंगे?

बीएपीएस के 'मिशन राजीपो' के तहत 40,000 छात्रों ने संस्कृत को संस्कार में बदला

टी20 सीरीज: इब्राहिम जादरान का अर्धशतक, अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दिया 181 रन का लक्ष्य

अंडर-कंस्ट्रक्शन vs रेडी-टू-मूव: जानिए कौन सा घर है आपके लिए सही ऑप्शंस




