लखनऊ, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार बुलेट एक बस से जा टकराई. बुलेट सवार एक छात्र की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिवार को दे दी.
थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि आलमबाग के मधुवन नगर निवासी वैभव कुमार झा( 17) आशियाना के स्टेला मैरीज स्कूल में 11वीं का छात्र था. शुक्रवार को वह बुलेट से अपने सहपाठी सरयू सदर गोपालपुरी निवासी शास्वत देव गौतम स्कूल जा रहा था. स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ी बस से बुलेट जा टकराई. दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने स्कूल प्रशासन के सहयोग से छात्रों को इलाज के लिए लोकबंधू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वैभव को मृत घोषित कर दिया. शास्वत का इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पता चला कि बुलेट सवार छात्र काफी तेज थे. वाहन को संभाल नहीं सके और बस में टकराने से यह हादसा हुआ है. शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. —————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

नकली मैन्युफैक्चरिंग के मामले में एक गिरफ्तार, तीस लाख का नकली घी समेत अन्य सामान बरामद

(लीड) दिल्ली एटीसी में गड़बड़ी के बाद देशभर में 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

कला केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि समाज की आत्मा होती है : रीना त्रिपाठी

ट्रेक्टर-ट्राली चोर गिरोह गिरफ्तार, कई जगहों पर की थी चोरी

धमतरी के 222 ग्राम पंचायत हुए बाल विवाह मुक्त, 2026 तक पूर्ण जिले का लक्ष्य





