अनूपपुर, 23 मई . कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम अंकुआ में शुक्रवार की दोपहर 35 वर्षीय युवक कुंआ मे गिरने से घायल होने पर परिजनों ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाए गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण दौरान मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्डम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा दिया.
जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत अंकुआ गांव के निवासी 35 वर्षीय नर सिंह बैगा शुक्रवार की दोपहर प्यास लगने पर रामसेवक यादव के कुआं से पानी निकाल रहा था इस दौरान अचानक मिर्गी का दौरा पडने पर नर सिंह कुंआ में गिर गया जिसे देखते ही अनिल बैगा एवं तीरथ बैगा कुआं में कूद कर नर सिंह को बाहर निकालते हुए घर लाए जहां गंभीर होने पर परिजनों द्वारा उपचार हेतु 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया जहां डॉक्टर ने परीक्षण दौरान डॉक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचाने की पूर्व मृत्यु होना बताया. पुलिस ने पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्डम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा दिया.
/ राजेश शुक्ला
You may also like
धन लाभ और कर्ज से मुक्ति पाने के लिए वट सावित्री व्रत के दिन करें ये उपाय, दूर होगी सारी परेशानियां
राजस्थान में यह योजना लाएगी चेहरों पर मुस्कान, बिना जमीन के भी बनेंगे किसान, मिलेगा इतना पैसा
खोपड़ी भूनकर खाई, दिमाग उबालकर सूप बनाया; 14 नृशंस कत्ल और नरमुंड फार्महाउ
कर्नल सोफिया कुरैशी की और वैभव सूर्यवंशी Photo हुई वायरल, जानें क्या है सच्चाई
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PM मोदी का आज पहला गुजरात दौरा , जानें वडोदरा से कच्छ तक कैसे होगा वेलकम?