– मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी ने युद्ध स्तर पर कार्य कर बहाल की विद्युत आपूर्ति
भोपाल, 5 मई . राजधानी में सोमवार दोपहर में चली तेज-आँधी तूफान एवं बारिश से प्रभावित हुई विद्युत प्रणाली को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मैदानी अमले द्वारा तत्परता से सुधार कार्य करते हुए विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है.
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि इस आँधी-तूफान एवं बारिश के कारण भोपाल शहर में 33 के.व्ही. के 12 एवं 11 के.व्ही. के 144 फीडर प्रभावित हुए थे, जिनमें से 33 के.व्ही. के 10 फीडरों को आधे घंटे में, 11 के.व्ही. के 79 फीडरों को लगभग 45 मिनिट में और बाकी सभी शेष 33 के.व्ही. 3 फीडर और 11 के.व्ही. के 65 फीडरों को 6 बजे तक कंपनी के अमले द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए विद्युत आपूर्ति को बहाल करते हुए सामान्य कर दिया गया है. भोपाल शहर के अनेक क्षेत्रों जिनमें सौभाग्य नगर, नवीन नगर, अयोध्या बायपास के कॉलोनियों के साथ ही होशंगाबाद रोड क्षेत्र, अवधपुरी, वल्लभ नगर, खजूरी रोड, जाटखेड़ी, मिसरोद, चूनाभट्टी, रिवेयरा टाउन एवं पुराने भोपाल के कई इलाकों में बिजली लाइनों पर टहनियों के गिरने से बाधित हुई विद्युत आपूर्ति को कंपनी के मैदानी अमले ने बहुत ही कम समय में सामान्य कर दिया है.
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि तेज-आँधी तूफान एवं बारिश के दौरान धैर्य बनाये रखें. कंपनी मुख्यालय के स्काडा सेंटर (कंट्रोल रूम) से विद्युत आपूर्ति की निगरानी तथा मैदानी स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिये जाने के साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत शिकायतों (एफ. ओ. सी.) को भी तत्काल अटेंड किया जा रहा है.
तोमर
You may also like
बच्चों को बुरी नजर लगने पर मिलते हैं ये संकेत. इन 10 उपायों से ठीक करें उनकी बिगड़ी हालत 〥
Chanakya Niti: पत्नी की नियत अच्छी है या बुरी? ऐसे करें चेक. तुरंत पकड़ी जाएगी चोरी 〥
अगले एक हफ्ते खूब पैसा कमाएंगी ये राशियां. धन और खुशियों से झोली भर देंगे मंगलदेव 〥
Powerfull Shi Mantra: भोलेनाथ को करना है खुश. तो करें इन शक्तिशाली शिव मंत्रों का जाप, जीवन के हर कष्ट होंगे दूर 〥
किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें. फिर धनवान बनने से नहीं रोक सकता कोई 〥