अजमेर, 8 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अजमेर मंडल पर ब्रॉडगेज के सभी खंडों पर 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूर्ण कर लिया गया है। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की भारतीय रेल में आजादी से पूर्व वर्ष 1925 को प्रथम इलेक्ट्रिक गाड़ी का संचालन मुंबई व कुर्ला स्टेशन के बीच किया गया था इस प्रकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों का संचालन करते हुए भारतीय रेलवे को 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं।
इस 100वें वर्ष में अब अजमेर मंडल भी पूर्ण रूप से ब्रॉडगेज खंड पर इलेक्ट्रीफाइड हो गया है और अधिकांश गाड़ियों का संचालन विद्युत इंजन द्वारा किया जा रहा है। अजमेर मंडल ने मावली-नाथद्वारा खंड का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करते हुए वित्त वर्ष 2025-26 में अपने समस्त ब्रॉड गेज रेल मार्गों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब तक मंडल में कुल 1030.21 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया जा चुका है। इस वर्ष 194 करोड़ की लागत के 210 किलोमीटर लंबे उदयपुर-हिम्मतनगर खंड का विद्युतीकरण कार्य भी पूर्ण किया गया । तथा इस खंड में 07 जोड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रॅक्शन पर प्रारंभ हो चुका है। वर्तमान में अजमेर मंडल के अंतर्गत 110 जोड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन विद्युत इंजन (इलेक्ट्रिक ट्रॅक्शन) के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे न केवल इंधन की बचत हो रही है बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिला है। विद्युतीकरण के प्रमुख लाभों में डीजल के मुकाबले ऊर्जा दक्ष व इको फ्रेंडली होता है। जीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्ति में मददगार साबित होता है साथ ही आयातित डीजल पर निर्भरता भी कम होती है।
अजमेर मंडल ने विगत समय में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति की हैं। मंडल पर अब तक कुल 3590 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किये गये हैं। इनसे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 में 72.3 लाख एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 में 34 लाख रुपये के राजस्व की बचत भी हुई है। वर्तमान में अजमेर मंडल में कुल 2.1 एमडब्ल्यूपी क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का कार्य प्रगति पर है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
इस बार लेट से शुरू होगी धान की खरीदी, सीएम ने की डेट की घोषणा, किसानों को 31 अक्टूबर तक करना होगा रजिस्ट्रेशन
... तो क्या देश छोड़कर भागने की तैयारी में हैं जावेद हबीब? मशहूर हेयर एक्सपर्ट के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
एमडीएम हॉस्पिटल में पेट की दुर्लभ गांठ की जटिल सर्जरी
इनकम टैक्स में गलत छूट लेने पर होगी कार्रवाई
मध्य प्रदेश के ड्रग विभाग में गंभीर समस्याएं: रिपोर्ट में देरी और स्टाफ की कमी