रांची, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रणामी ट्रस्ट के तत्वावधान में विगत 18 माह से चल रहे मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम पुंदाग के परिसर में बुधवार को सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम में पार्थ सारथी के सौजन्य से आश्रम में रह रहे मंदबुद्धि निराश्रितों को भोजना कराया गया।
मंदबुद्धि निराश्रितों में अन्नपूर्णा सेवा भोजन कराया गया। अपना घर आश्रम के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम सदगुरू कृपा अपना घर में डॉ प्रशांत कुमार, मोहनलाल जिंदल, अगस्त जायसवाल, सीताराम खेतान, दिलीप कुमार गुप्ता, रेणु सिंह सहित अन्य के सौजन्य से निराश्रितों की सेवा की गई।
वहीं अन्नपूर्णा सेवा कार्य में ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, निर्मल छावनिका, सज्जन पाड़िया, पुर्णमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के 25 साल पूरे, स्मृति ईरानी-एकता कपूर ने जताई खुशी
एलआईसी ने की जोरदार वापसी, पिछले 4 महीनों में 34 प्रतिशत से अधिक उछला शेयर
रामपुर में डीसीएम और कंटेनर की टक्कर में तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
सस्ता भी, स्टाइलिश भी! OPPO Pad SE ने बजट टैबलेट की परिभाषा ही बदल दी
बिना एचएसआरपी के 111 वाहनाें पर लगा जुर्माना, पुलिस ने शुरू की चालानी कार्रवाई