फिरोजाबाद, 30 अप्रैल . थाना रामगढ़ पुलिस टीम, एसओजी टीम एवं एंटी थेफ्ट टीम ने बुधवार को चार शातिर अंतर जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी के क्रम में थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव कुमार दुबे को सूचना मिली कि चनौरा पुल बाइपास थाना रामगढ के पास कुछ बदमाश है जिनके पास चोरी की मोटर साइकिल हैं और वह उन चोरी की मोटर साइकिलों को बेचने की फिराक में हैं. सूचना पर तत्काल उन्होंने एसओजी प्रभारी अमित तोमर एवं एंटी थेफ्ट टीम प्रेम शंकर पांडेय व पुलिस टीम के साथ दबिश दी. पुलिस को देख एक संदिग्ध ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जबकि बाकी तीन व्यक्ति भागने लगे. पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी. जिसे मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है एवं अन्य तीन अभियुक्तगण अकरम पुत्र मुईनुद्दीन, रिजवान पुत्र इकराम व साहिल पुत्र सलीम निवासीगण मसरूरगंज थाना रसूलपुर को कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया है. घायल अभियुक्त की पहचान अर्जुन सिंह पुत्र रामचरण निवासी कनवारा थाना खेरगढ़ के रुप में हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा करतूस 315 बोर एवं चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त अर्जुन को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. अभियुक्त अर्जुन शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है. जिसके विरुद्ध डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
/ कौशल राठौड़
You may also like
Pakistan Violates Ceasefire Again Along LoC in Kupwara, Uri and Akhnoor Sectors
Avoid These 5 Financial Mistakes at Age 50—Start Planning Today
भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए एयरस्पेस किया बंद, उठाया एक और सख्त कदम
घर का आधा हिस्सा पंजाब तो आधा हरियाणा में, बिजली कनेक्शन लेने को बनवानी पड़ी बीच में दीवार 〥
ईडी ने मध्य प्रदेश में छापेमारी की