हमीरपुर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बुधवार को साइबर ठगों ने जिले कई लोगों को अपना शिकार बना कर लाखों रूपये बैंक खाते से उड़ाए हैं। साइबर ठगों ने लोगों के मोबाइल को हैक कर उनकी मेहनत की कमाई चंद सेकेंड में उड़ा ले गए।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में इस समय लोग घबराए हुए हैं, क्योंकि जैसे ही उनके मोबाइल में कोई मैसेज की घंटी बजती है वैसे ही उनकी रातों की नींद उड़ जाती है। क्योंकि यहां पर साइबर ठगों ने एक अनोखा अंदाज अपनाया है। वह आपको ह्वाट्सएप ग्रुप के जरिय फाइल बना कर भेजते हैं जैसे ही आप इस फाइल को टच करते हैं वह तुरंत ही आपके मोबाइल को हैक कर लेगा और आपके मोबाइल में मौजूद सारा डाटा और आपका एकाउंट भी यूज कर लेगा।
ऐसा ही कुछ हुआ मुस्करा कस्बा निवासी मुकेश गुप्ता के साथ। जिनके मोबाइल को हैकर ने हैक कर एक लाख दस हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़ित मुकेश ने जब अपने बैंक खाते से लगातार आ रहे पैसे कटने के मैसेज को देखा तो उसने हमीरपुर साइबर ब्रांच में जाकर रिपोर्ट लिखा कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet` लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर` भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के` उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी` रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
आगरा के कुत्ते की वफादारी का दिल छू लेने वाला वीडियो