-निगरानी विभाग की कर रही गहन पूछताछ-संपत्ति और वित्तीय लेन-देन की हो रही है जांच
पूर्वी चंपारण,29अप्रैल . निगरानी विभाग ने भष्ट्राचार के विरूद्ध मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को 2 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये कार्यपालक अभियंता अजय कुमार संवेदक संतोष यादव से एक कार्य का भुगतान जारी करने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहे थे. जिसकी शिकायत पीड़ित ने निगरानी विभाग से की थी.जिसके बाद डीएसपी श्यामबाबू प्रसाद के नेतृत्व में निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. इस दौरान टीम ने रिश्वत की 2 लाख की राशि भी बरामद किया है.
निगरानी विभाग गिरफ्तार अजय कुमार से गहन पूछताछ कर रही है,इसके साथ ही उनकी संपत्ति तथा अन्य वित्तीय लेन-देन का भी जांच किया जा रहा है.निगरानी विभाग की इस कारवाई के बाद सरकारी महकमा में हड़कंप मचा है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
सोने की ऊंची कीमतों से उपभोक्ता धारणा कमजोर, खरीदारी में 50 से 60 फीसदी गिरावट की आशंका
आने वाली थी बेटी की बारात, लेकिन दामाद से फ़ोन पर हुआ प्यार, सास-दामाद हुए फरार
मैं 55 साल से बॉलीवुड में हूं, लेकिन मुझे मनचाहा काम नहीं मिल रहा: क्या मशहूर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी?
यात्री ने विमान में ट्रेन समझकर बीड़ी पी, गिरफ्तारी का सामना किया
अक्षय कुमार: जब 'राजीव भाटिया' ने बदल लिया नाम और बन गए सुपरस्टार