रांची, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा महानगर जिला के तत्वावधान में महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष वरुण साहू की अध्यक्षता में गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में भाजपा, झारखंड के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, विधायक सीपी सिंह, डॉ सतीश मिढ्ढा, राधेश्याम किंगर, चंद्रभान तलेजा, हर गोविंद गिरधर, रामचंद्र तलेजा, शिवानी बाई तलेजा,सुंदर दास मिढ्ढा, अश्विनी सिखुजा, अरुण जसूजा उपस्थित रहे और संगोष्ठी को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जितेंद्र वर्मा ने किया।
विभाजन की पीड़ा आज भी हैै भारतवासियों के दिलों में
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 15 अगस्त 1947 भारत के इतिहास में स्वतंत्रता का स्वर्णिम दिन था, लेकिन विभाजन के रूप में इसके साथ ही एक ऐसा काला अध्याय भी जुड़ा जिसकी पीड़ा आज भी भारतवासियों के दिलों में ताजा है। उन्होंने कहा कि विभाजन में लाखों लोगों की जानें गईं और लाखों लोगों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारत के विभाजन की जिम्मेवार कांग्रेस पार्टी के पाप को हर जनता को बताने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभाजन की विभीषिका केवल दुख मनाने का मौका नहीं, बल्कि एक सीख है। उन्होंने कहा कि आज भी देश में वैसी विभाजनकारी शक्तियां सक्रिय हैं जिनसे सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि देश के विभाजन में करोड़ों लोगों ने अपने घर– छोड़ने पर विवश हुए, मां– बाप अपने बच्चों से बिछड़ गए थे। विभाजन से हम सभी को सबक लेने की जरूरत है और देश के हर नागरिक को से बताने की जरूरत है।
कायक्रम में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने विभाजन में विस्थापित परिवारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में महानगर कार्यालय से मेट्रो गली गुरुद्वारा तक तिरंगा झंडा के साथ मौन जुलूस निकालकर विभाजन में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गोष्ठी में पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, सीमा पासवान, आरती सिंह, हेमंत दास,सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता, सुबोध सिंह गुड्डू, संदीप वर्मा, रविनाथ किशोर, संजय टोप्पो, कमाल खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
Video: रोटी देने वाले दोस्त के पीछे 5 KMˈ तक दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
अगर आपने 30 दिन तक नहीं पी चाय तोˈ शरीर खुद बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर
सुहागरात मनाने के बाद दूल्हे की मौत चीख-चीख करˈ पूछ रही दुल्हन आखिर मेरी क्या गलती थी
कपड़े उतारना बन चुकी है इन 3 एक्ट्रेस कीˈ आदत कैमरे के सामने जिस्म दिखाने को हर दम रहती हैं तैयार
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी पति नेˈ पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा